देहरादून: पांच साल से अधर में बर्न और ट्रामा सेंटर, 2019 में तैयार होने का किया गया था दावा
NOI, देहरादून : दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय का बर्न व ट्रामा सेंटर पांच साल बाद भी बनकर तैयार नहीं हुआ है। साल 2017 में इसकी कवायद शुरू की गई थी। दावा था कि यह योजना 2019 तक पूरी हो जाएगी। पर सरकारी काम का ढंग देखिए कि ये अब तक तैयार नहीं हुआ है।
दून अस्पताल व दून महिला अस्पताल को करीब छह साल पहले मेडिकल कालेज में तब्दील कर दिया गया था। जिसके बाद से यहां सुविधा व संसाधनों में बढ़ोतरी की जा रही है। इसी क्रम में अस्पताल में केंद्र की मदद से अत्याधुनिक बर्न व ट्रामा सेंटर तैयार किया जा रहा है। ट्रामा सेंटर 20 बेड, जबकि बर्न वार्ड छह बेड का बनना है। दावा था कि यह योजना जल्द ही परवान चढ़ जाएगी और ये राज्य का सबसे आधुनिक बर्न और ट्रामा सेंटर होगा। पर काम अब भी अधूरा है।
यही नहीं अफसर यह दावा करते रहे कि ट्रामा सेंटर को लेवल-1 में अपग्रेड किया जाएगा, जिसकी केंद्र से सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है। लेवल-2 का ट्रामा सेंटर संचालित होते ही इस बावत प्रस्ताव केंद्र को दिया जाएगा। पर अपग्रेड होना तो दूर ट्रामा सेंटर अभी शुरू ही नहीं हो सका है। बता दें कि ट्रामा सेंटर इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र में स्तरीय व्यवस्थाएं नहीं हैं।
पर्वतीय जिलों में भूस्खलन समेत दूसरी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से जान-माल की काफी हानि होती है। बहुत से लोग सिर्फ इलाज न मिलने की वजह से मर जाते हैं। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि उक्त निर्माण अस्सी फीसद पूरा हो चुका है। अब बस फिनीशिंग का कार्य चल रहा है। अगले दो से तीन माह में इसे शुरू कर दिया जाएगा।
बर्न यूनिट की शिद्दत से जरूरत
सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के तहत एक स्तरीय बर्न यूनिट की भी कमी खलती रही है। ले-देकर कोरोनेशन अस्पताल (जिला चिकित्सालय) में बर्न वार्ड है, पर यह भी केवल औपचारिकता भर के लिए है। कारण यह कि बर्न वार्ड मानकों पर खरा नहीं उतरता। यहां तक कि मरीजों के लिए आइसीयू आदि की भी व्यवस्था यहां नहीं है। उस पर सर्जरी के लिए वही आपरेशन थिएटर इस्तेमाल किया जा रहा है, जो सामान्य सर्जरी के लिए है। वार्ड में भी स्ट्रेलाइजेशन, टेंपरेचर, सेचुरेशन आदि के मानक पूरे नहीं होते। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दून की बर्न यूनिट से कुछ आराम मिलेगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments