लुधियाना NOI: आंबेडकर नवयुवक दल के कार्यकर्ताओं ने लुधियाना सचिवालय में लगी संविधान शिल्पकार बाबा साहिब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया। डीसी वरिंदर शर्मा ने 72 वें संविधान दिवस  पर एडीसी राहुल चाबा व टीम के साथ पहुंच बाबा साहिब को माल्यार्पण कर पुष्पांजलि भेंट की और प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी। डीसी ने कहा कि भारत के संविधान की बदौलत ही हमें स्वतंत्र रूप से जीने का अधिकार मिला और हमारा देश सुरक्षित है। संविधान से ही राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित है इसलिए आज का दिन देशवासियों के लिए गौरवपूर्ण है

दल के प्रमुख बंसीलाल प्रेमी ने संविधान दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संविधान देश की शासन, एवं न्याय प्रणाली के संचालन का दस्तावेज मात्र नहीं है बल्कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र जिसमें देश के हर नागरिक, हर पंथ, हर धर्म को आजादी का ग्रंथ है। जिस संविधान में देश के हर नागरिक की गरिमा, बंधुता, स्वतंत्रता और सौहार्द का संदेश समाहित है। देश की आजादी के आंदाेलन में डा. आंबेडकर के याेगदान काे किसी भी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता।

ये रहे माैजूद

इस मौके पर एडवोकेट आरएल सुमन, एडवोकेट नरेंद्र आदिया, एडवोकेट हितेश गिल, एडवोकेट राजेश कुमार, एडवोकेट नरेंद्र सहोता, कुमार, जनार्दन मुनि, सोहनलाल, जय भीम कुमार, राजेंद अहिरवार, हरफूल बौद्ध, लालता प्रसाद, गुलाबचंद, बबलू अहिरवार, जयराम, जिलेदार राव, दुर्जन अहिरवार, रामदास गुरु व भरत अहिरवार आदि मौजूद थे।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement