बंगाल का बड़ा शराब माफिया मुर्शीद आलम बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार, हरियाणा से भी जुड़े थे तार
डेढ़ दर्जन थानों में दर्ज है प्राथमिकी
पुलिस के अनुसार मुर्शीद आलम पर बिहार के पूर्णिया, अररिया, सुपौल, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, बांका, वैशाली एवं मोतिहारी जिले के डेढ़ दर्जन थानों में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। बंगाल के साथ वह हरियाणा के शराब तस्करों के संपर्क में भी था और बंगाल के रास्ते भारी मात्रा में शराब की तस्करी बिहार के जिलों में करता था।
सीएम नीतीश की सख्ती का दिख रहा असर
बता दें कि शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार बेहद गंभीर हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने अधिकारियों को पटना के ज्ञान भवन में शपथ दिलाई थी। इससे पहले बैठक कर उन्होंने शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया था। उसके बाद उत्पाद विभाग समेत बिहार की पुलिस भी सक्रिय हो गई है। तब से लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई शराब माफिया इस दौरान पकड़े गए हैं। शराब भी जब्त की गई, शराब पीने वाले जेल भेजे गए। लेकिन मुर्शीद आलम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। उससे पूछताछ में बिहार के कई बड़े तस्कर पकड़ में आ सकते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments