New Variant Omicron को लेकर बिहार के सीमावर्ती जिलों में टेंशन, अररिया में किए गए पुख्ता इंतजाम
ग्रामीण क्षेत्रों पर है नजर : सीएस ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। उन्नत परीक्षण, सक्रिय निगरानी व टीकाकरण में वृद्धि व ढांचें को उन्नत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सतर्कता के साथ सुरक्षात्मक उपायों पर अमल करना सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की।
टीकाकरण को लेकर दिखाएं दिलचस्पी : सीएस ने अपील करते हुए कहा जो लोग टीकाकरण नहीं करवाएं है वह टीकाकरण कराने में दिलचस्पी दिखाएं। जो टीकाकरण नहीं कराएं हैं उसे कोरोना का खतरा अधिक है।
बरतें सावधानी : सीएस ने कहा कि सावधानी व सर्तकता जरूरी है। मास्क का नियमित उपयोग, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज, हाथों की नियमित सफाई व खांसते व छींकते समय मुंह को ढककर रखने, पूर्ण टीकारकण, शारीरिक दूरी का पालन कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सकता है। इसको लेकर आम लोगों को जागरूक होना होगा। तभी इस महामारी से निजात मिलेगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments