यात्रीगण कृपया ध्यान दें.., ऊंचाहार, महानंदा और आम्रपाली समेत 20 ट्रेनें निरस्त, 14 के फेरे हुए कम
कानपुर, NOI : दिसंबर और जनवरी माह में पडऩे वाले कोहरे को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए ऊंचाहार, महानंदा, सियालदह एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें एक दिसंबर से 2021 से दो मार्च 2022 तक निरस्त रहेंगी। साथ ही आनंद विहार, भागलपुर एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों में आरक्षण करा चुके यात्री नियमानुसार अपना रिफंड ले सकेंगे।
आम्रपाली तीन मार्च तक निरस्त : रेलवे ने अमृतसर से कटिहार के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15707/15708 आम्रपाली एक्सप्रेस को कोहरे के चलते निरस्त करने का निर्णय लिया है।आम्रपाली एक्सप्रेस एक दिसंबर 2021 से 3 मार्च 2022 तक निरस्त रहेगी। उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कोहरे के चलते ट्रेने को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। जो यात्री टिकट बुकिंग करा चुके हैं, वह नियमानुसार रिफंड ले सकेंगे।
निरस्त महानंदा पुन: संचालित : पूर्व में निरस्त की गई महानंदा एक्सप्रेस को पुन: शुरू करा दिया गया है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 15483/15484 महानंदा एक्सप्रेस को पूर्व में एक से तीन दिसंबर 2021 के बीच निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। नए दिशा निर्देशों के बाद अब यह ट्रेन उक्त तिथियों में चलायी जाएगी। ट्रेन में टिकट आरक्षण की सुविधा शुरू हो चुकी है।
निरस्त की गई ट्रेनें
-ट्रेन संख्या 05483/05484 महानंदा एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक
-ट्रेन संख्या 02987/02988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च
-ट्रेन संख्या 02595/02596 गोरखपुर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक
-ट्रेन संख्या 05039/05040 कासगंज एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
-ट्रेन संख्या 05083/05084 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस दो दिसंबर से दो मार्च
ट्रेन संख्या 05067/5068 बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
-ट्रेन संख्या 05117/05118 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी
-ट्रेन संख्या 04005/04006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च
-ट्रेन संख्या 04217/04218 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक
-ट्रेन संख्या 04309/04310 उज्जैन एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
0 Comments
No Comments