गोरखपुर, NOI :  केंद्र सरकार नागरिकों को रेल से देशाटन कराने की पहल की है। आइआरसीटीसी ने अपनी कार्ययोजना बनाकर देश के नागरिकों को दक्षिण भारत का दर्शन कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत विशेष ट्रेन दिसंबर माह में रवाना होगी। विभिन्न मंदिरों व अन्य जगहों का दर्शन करने के लिए यात्रियों को 12285 रुपये का पैकेज लेकर देशाटन किया जा सकता है। गोरखपुर से रवाना होने वाली यह ट्रेन देवरिया जिले में भी रुकेगी। जनपद के लोग भी भारत दर्शन को लेकर उत्साहित हैं।

ट्रेन में मिलेगा नाश्‍ता व भोजन

इस विशेष ट्रेन में नाश्ता के अलावा दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन का इंतजाम होगा। रेलवे स्टेशन के बाद आइआरसीटीसी की तरफ से बसों का इंतजाम किया गया है। जिससे पर्यटन स्थल का भ्रमण के साथ ही धर्मशालाओं में रुकने की भी व्यवस्था होगी।


इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

10 दिसंबर को यह ट्रेन गोरखपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया सदर, बेल्थरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर एवं झांसी में रुकेगी। यह ट्रेन रामेश्वरम रामेश्वरम (रामनाथ स्वामी मन्दिर), मदुरई (मीनाक्षी मन्दिर), कोवलम बीच, तिरूवनन्तपुरम (पद्मनाभम मन्दिर), कन्याकुमारी, तिरूचुरापल्ली (रंगनाथ स्वामी मन्दिर), तिरूपति में पद्मावती मन्दिर, कपिलेश्वरा स्वामी मन्दिर, इस्कॉन मन्दिर, कालाहस्ती मन्दिर एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (कुरनूल टाउन) की यात्रा कराएगी।

धर्मशालाओं में होगी रुकने की व्‍यवस्‍था

आइआरसीटीसी के मुख्‍य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन में नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, बसों से भ्रमण के साथ ही धर्मशालाओं में रुकने की भी व्यवस्था होगी। आइआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement