दिसंबर माह में विशेष ट्रेन से करें दक्षिण भारत की सैर, आइआरसीटीसी की बुकिंग शुरू
ट्रेन में मिलेगा नाश्ता व भोजन
इस विशेष ट्रेन में नाश्ता के अलावा दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन का इंतजाम होगा। रेलवे स्टेशन के बाद आइआरसीटीसी की तरफ से बसों का इंतजाम किया गया है। जिससे पर्यटन स्थल का भ्रमण के साथ ही धर्मशालाओं में रुकने की भी व्यवस्था होगी।
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
10 दिसंबर को यह ट्रेन गोरखपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया सदर, बेल्थरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर एवं झांसी में रुकेगी। यह ट्रेन रामेश्वरम रामेश्वरम (रामनाथ स्वामी मन्दिर), मदुरई (मीनाक्षी मन्दिर), कोवलम बीच, तिरूवनन्तपुरम (पद्मनाभम मन्दिर), कन्याकुमारी, तिरूचुरापल्ली (रंगनाथ स्वामी मन्दिर), तिरूपति में पद्मावती मन्दिर, कपिलेश्वरा स्वामी मन्दिर, इस्कॉन मन्दिर, कालाहस्ती मन्दिर एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (कुरनूल टाउन) की यात्रा कराएगी।
धर्मशालाओं में होगी रुकने की व्यवस्था
आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन में नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, बसों से भ्रमण के साथ ही धर्मशालाओं में रुकने की भी व्यवस्था होगी। आइआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments