गोरखपुर, NOI :  महराजगंज जिले में पंचायत भवन के लिए अधिकारी भूमि की तलाश नहीं कर पा रहे है। 26 गांवों में अभी भी भूमि का संकट बरकरार है और ग्रामीण पंचायत भवन के निर्माण के इंतजार में प्रशासन की तरफ निगाहे लगाए हैं।

पंचायत भवन के लिए 13 लाख से लेकर 17:50 लाख रुपये

ग्रामीणों को लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी स्तर के कार्यों के लिए तहसील व ब्लाक का चक्कर न लगाना पड़े। इसी उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में वर्ष 2022 में 257 पंचायत भवन बनवाने के लिए हरी झंडी दी गई। प्रत्येक पंचायतों में 50 डिस्मिल भूमि पर बनने वाले भवन के लिए 13 लाख रुपये से लेकर 17.50 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं। पंचायत भवन में विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सूची, जन्म मृत्यु पंजीकरण प्रपत्र की सुविधाएं रहेगी।


पंचायत सहायक रहेंगे मौजूद

ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक मौजूद रहेंगे। वह सप्ताह में कम से कम दो दिन भ्रमण भी करेंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर होने वाली खुली बैठकों व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन भी इसमें किया जा सकेगा। लेकिन भूमि के अभाव में भवन निर्माण को गति नहीं मिल पा रही है।

गुणवत्‍तापूर्ण ढंग से कराया जा रहा है निर्माण

नवंबर माह में 41 गांवों में भूमि नहीं मिल सकी थी, लेकिन अब 26 ग्राम पंचायत भवन के लिए भूमि की तलाश है। सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी नित्यानंद ने बताया कि पंचायत भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से तेजी से कराया जा रहा है। 16 और गांवों में भूमि मिली है। शेष गांवों में भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है।

यह है आंकडे

कुल ग्राम पंचायत- 882

सक्रिय पंचायत भवन- 652

निर्माणाधीन पंचायत भवनों की संख्या- 137

जीर्णशीर्ण भवन की संख्या- 52

पंचायत भवन विहीन ग्राम पंचायत- 42

भूमि उपलब्ध नहीं- 26

इन गांवों में भूमि की तलाश

फरेंदा के फरेंदा सर्वजीत, घुघली के लक्ष्मीपुर, चैनपुर, लक्ष्मीपुर के भोथहा, गुजरौलिया शंकर मिश्र, अचलगढ़, महदेवा काशीराम, बनरसिहा खुर्द, बेलभार, सिंहपुर कला, चैनपुर, कटाईकोट मदरहना, कोट कम्हरिया, सोनवल, निचलौल के रमपुरवा, दुर्गवलिया, परतावल के हरपुर तिवारी, बुद्धिरामपुर, सोनकटिया, बसहिया खुर्द, लक्ष्मीपुर जरलहिया, बनकटिया, पिपरपाती, अभी भूमि की तलाश है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement