मुरादाबाद, NOI :  Branch manager caught Taking Bribe : प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा लालाटीकर में 13 घंटे तक सीबीआइ की टीम ने दस्तावेजों की गहनता से जांच की। बैंक की ऋण से संबंधित फाइल सीबीआइ अपने साथ ले गई है। सीबीआइ ने 30 नवंबर को दोपहर बाद लालाटीकर शाखा में छापा मारा था और पूरी रात दस्तावेज खंगालने से लेकर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए शाखा प्रबंधक गिरीश गंगवार और दलाल कय्यूम मास्टर से पूछताछ की थी। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही तड़के 4:40 बजे सीबीआइ की टीम दोनों को गिरफ्तार करके अपने साथ गाजियाबाद लेकर गई।

शाखा प्रबंधक को आठ हजार और दलाल कयूम मास्टर को 16 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ने की बात सामने आ रही है। सीबीआइ सभी दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है। इसकी रिपोर्ट भी सीबीआइ ने रामगंगा विहार स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक मुख्यालय को भी भेजी है। कार्रवाई के बाद शिकायतकर्ताओं के अलावा ऐसे तमाम किसानों ने राहत की सांस ली, जिनको ऋण के नाम पर रिश्वत देने के जाल में बैंक प्रबंधक के इशारे पर दलाल फंसाते थे। एक दलाल सीबीआइ के हाथ लगा है। बैंक शाखा में अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। 
एक सप्ताह से सीबीआइ बुन रही थी जाल : शिकायत मिलने के बाद टीम ने प्रबंधक की गिरफ्तारी के लिए एक हफ्ते की तैयारी के बाद पूरी योजना तैयार की। मंगलवार को सीबीआइ की टीम ने बैंक का कार्य समाप्त होने से आधा घंटा पहले करीब साढ़े तीन बजे शाखा लालाटीकर में किसान को रुपये लेकर भेजा। जैसे ही क‍िसान ने रुपये दिए टीम ने शाखा प्रबंधक गिरीश गंगवार को रंगे हाथों पकड़ा था। सीबीआइ अधिकारी मीडिया के कैमरे से बचते नजर आए।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement