UP Assembly Election 2022: स्क्रीनिंग में पास होने पर ही मिलेगा कांग्रेस का टिकट, दावेदारों का होगा इंटरव्यू
68 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी की
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पहली बार टिकट मांगने वालों से आवेदन मांगे। साथ ही दावेदारों से पार्टी फंड में 11 हजार रुपये की धनराशि जमा कराया। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई थी। इस बीच प्रयागराज के 12 विधान सभा सीटों से कुल 68 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी ठोकी। इसमें 10 महिलाएं और शेष पुरुष हैं। इन सभी ने पार्टी फंड में धनराशि भी जमा कर दी है।
शहर उत्तरी से केवल कांग्रेस नेता मुकुंद तिवारी ने टिकट के लिए आवेदन किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब स्क्रीनिंग कमेटी शुक्रवार और शनिवार को शहर में रहेगी। ये कमेटी टिकट मांगने वाले सभी दावेदारों का साक्षात्कार लेगी। इस कमेटी में वर्षा गायकवाड़, प्रदीप नरवाल और बाजीराव खाड़े शामिल हैं। इसमें चयनित होने पर सीलबंद लिफाफे में प्रस्तावित नामों की सूची हाईकमान को भेजी जाएगी।
इन महिलाओं ने की है दावेदारी
फाफामऊ से खुशनुमा फारूकी, सोरांव से गीता भारतीया, फूलपुर से सिंधू सिंह और शदफ फात्मा, मेजा से माधवी, शहर पश्चिमी से रजिया सुल्तान व हर्षिता अरोड़ा, शहर दक्षिणी से अंजुम नाज और अल्पना निषाद तथा बारा से मंजू संत ने टिकट मांगा है। शहर उत्तरी, प्रतापपुर, हंडिया, करछना और कोरांव से एक भी महिला प्रत्याशी ने आवेदन नहीं किया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments