Allahabad University Admission News: आज बीएससी मैथ और बीकाम में दाखिला ले सकेंगे अभ्यर्थी
बीएससी मैथ प्रवेश कोआर्डिनेटर की सूचना
बीएससी मैथ प्रवेश के कोआर्डिनेटर प्रोफेसर केएन उत्तम की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक एससी वर्ग में 136 अथवा अधिक और एसटी में 94 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। बीकाम प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रोफेसर आरके सिंह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक सभी वर्ग में 168 अथवा अधिक, ओबीसी में 150 अथवा अधिक, एससी में 124 अथवा अधिक और एसटी के उन सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जो प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हों।
बीएससी का नया कट आफ जारी
प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से बीएससी के सभी पाठ्यक्रमों के लिए नया कटआफ जारी किया गया। प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रो. केएन उत्तम की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक चार दिसंबर को बीएससी मैथ में सभी वर्ग में 166 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। पांच दिसंबर को ईडब्ल्यूएस के 155 अथवा अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है। पांच दिसंबर को ही बीएससी बायो में एसटी वर्ग में 58 अथवा अधिक और बीएससी होम साइंस में ईडब्ल्यूएस में 102 अथवा अधिक और ओबीसी वर्ग में 55 अथवा अधिक अंक पाने वालों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
बीएएलएलबी में 50, बीएससी मैथ में 150 दाखिले
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गुरुवार को बीएलएलबी में 50 अभ्यिर्थियों ने दाखिला लिया। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आइआर सिद्दीकी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक ओबीसी वर्ग में 30, ईडब्ल्यूएस में 11, एससी में आठ और एसटी वर्ग में सिर्फ एक अभ्यर्थी ने दाखिला लिया। इसके अलावा बीएससी मैथ में ओबीसी वर्ग के कुल 150 ने प्रवेश लिया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments