जागरण विमर्श 2021: फतेहपुर में माडल के तौर पर दिखती गंगा-यमुना की निर्मलता, प्रदूषण भी हुआ कम
फतेहपुर, NOI : Jagran Vimarsh 2021 गंगा और यमुना को निर्मल बनाने की गूंज जागरण विमर्श में सुनाई पड़ी। सबने एक सुर में कहा कि एकजुटता के साथ जागरूकता जरूरी है। प्रदूषण की गंभीर समस्या जरूर है, लेकिन फतेहपुर में दोनों नदियों की निर्मलता माडल के तौर पर दिखती है। यहां सौ किलोमीटर की दूरी में कहीं प्रदूषण नहीं है। गंदे नाले नहीं गिरते हैं। अब और बेहतरी के लिए प्रोत्साहन धनराशि मिलनी चाहिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप ङ्क्षसह ने कहा कि प्रदेश में विकास के आधारभूत ढांचा में सुधार हुआ है। अभी ज्यादा अच्छी स्थितियां लाने के लिए पांच वर्ष और लगेंगे। कहा कि जिला पंचायत में जिले के विकास के लिए जो 25 करोड़ का बजट मिलता था, सरकार ने उसे बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया है। गांव- गांव विकास का मानचित्र तैयार हो चुका है। गांवों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments