गोरखपुर, NOI :  महराजगंज जिले में परसामलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव में 18 नवंबर की रात हुई बुजुर्ग साध्‍वी और पुजारी की हत्‍या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। महदेइया गांव के ही दामाद ने अपने साथी के साथ मंदिर के घंटियों की चोरी के दौरान विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में चोरी का माल खरीदने वाले बर्तन व्यापारी को भी आरोपित बनाया है। एसपी प्रदीप गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर घटना का पर्दाफाश होने की जानकारी दी।

मुख्‍य आरोपित की महदेइया गांव में है ससुराल

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि फरेंदा कस्बा के निरालानगर निवासी मुख्य आरोपित रोहित महदेइया गांव का दामाद है। महदेइयां गांव यानि की उसके ससुराल में उसका लगातार आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसकी नजर मंदिर पर टंगे घंटियों पर पड़ी, और उसने इन्हें चुराने का मन बना लिया। इस कार्य के लिए उसने अपने साेनौली थाना क्षेत्र के कैथवलिया निवासी साढ़ू के छोटे भाई संतोष को साथ मिलाया। दाेनों 18 की रात को महदेइया गांव पहुंच गए थे।


शराब पीने के बाद चोरी करने पहुंचे थे मंदिर

शाम होने के बाद दोनों ने मिलकर शराब पीया और फिर देर रात को मंदिर में घंटियों की चोरी की नियत से प्रवेश किया। वे अभी मंदिर की घंटिया खोल ही रहे थे कि तभी पुजारिन कलावती की नींद खुल गई। और वह आवाज देते हुए अपने आवास से बाहर निकलकर शोर मचाने का प्रयास किया। उधर पुजारी रामरतन मिश्र भी अपनी लाठी लेकर दोनों पर वार करने की नियत से आगे बढ़े। लेकिन दोनों आरोपितों ने उनकी ही लाठी छीनकर उनपर वार कर दिया। घायल होने के बाद दोनों को खींचकर मंदिर थोड़ी दूर ले गए और काली की छोटी प्रतिमा से दोनों के सिर पर वार कर हत्या कर दी।

साथ ले गए थे साध्‍वी का मोबाइल फोन

आरोपितों को डर था कि अगर वह दोनों बच गए तो उनकी पहचान उजागर हो जाएगी। हत्या के बाद दोनों ने न सिर्फ घंटिया लूटी , बल्कि पुजारी रामरतन मिश्र के कमरे में रखा बक्सा भी खंगाल लिया। इस दौरान वे पुजारिन कलावती का माेबाइल भी उठा ले गए थे, जिसके माध्यम से ही दोनों की गिरफ्तारी हो सकी । दोनों की निशानदेही पर चोरी की घंटियों को खरीदने वाले नौतनवा नगर पालिका निवासी मिठ्ठू कौशल को भी गिरफ्तार करते हुए चोरी गई घंटियों की बरामदगी कर ली गई है

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement