सोनभद्र में कोविड में अनाथ 40 बच्चों को केंद्रीय मंत्री हरदीप एस पुरी ने दिया स्वीकृति पत्र
सोनभद्र, NOI : कोविड संक्रमण के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले अनाथ बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए जिले के चिन्हित 40 अनाथ बच्चों को शनिवार को केंद्रीय मंत्री हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स एवं पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस हरदीप एस पुरी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिया। यह राशि बच्चों के भरण पोषण एवं शिक्षा चिकित्सा आदि के लिए दी गई है। जिससे उनका जीवन संवर सके और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। उधर मंत्री के आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोढ़ी स्थित सर्किट हाउस में उनका स्वागत किया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. अमरेंद्र पौत्स्यायन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने जनपद के 40 अनाथ बच्चों को स्वीकृति पत्र वितिरत किया। उन्होंने बताया कि कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की गई है। जिससे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चे उठा सकें। 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु कोविड काल में हो गई हो और अनाथ हुए बच्चे के संरक्षक की वार्षिक आय तीन लाख से नीचे हो वह बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments