मुजफ्फरपुर के पारू में छह घरों से नकदी समेत 11 लाख की संपत्ति चोरी
जमीन के विवाद में मारपीट, नौ जख्मी, सात रेफर
साहेबगंज, संस : थाना क्षेत्र की जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत धर्मपुर राम गांव में रविवार सुबह जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें धर्मपुर राम गांव निवासी अजय बैठा, संजय बैठा, सुमन बैठा, विनोद बैठा, दिनेश बैठा, शिवजी बैठा, पुष्पा देवी, रिंकू कुमारी व पूनम कुमारी जख्मी हो गईं। सभी घायलों का पीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया। रिंकू कुमारी व पुष्पा कुमारी को छोड़कर अन्य सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएचसी में दारोगा मो.रुस्तम दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की। बताते हैैं कि घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पीएचसी में इलाज कराया है।
साइबर फ्राड ने खाते से उड़ाए 17 हजार
जासं, मुजफ्फरपुर : साइबर फ्राड गिरोह ने राशन कार्ड ब्लाक होने का झांसा देकर आधार कार्ड नंबर ले लिया और उसके बाद खाते से करीब 17 हजार रुपये उड़ा लिए। मामले में मोतीझील अमित कुमार पटेल ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि दो दिसंबर की रात उनकेमोबाइल पर काल आया। काल करने वाले ने कहा कि आपका राशन कार्ड ब्लाक हो गया है। इसके लिए आपको आधार कार्ड नंबर बताना होगा। उसके झांसे में आकर अमित ने आधार कार्ड नंबर बता दिया गया। कुछ ही समय बाद मोबाइल पर ओटीपी आया। काल करने वाले ने कहा कि अब आपका राशन कार्ड चालू हो गया है। कुछ समय बाद एयरटेल पेमेंट के माध्यम से 16 हजार 971 रुपये निकासी का मैसेज आया। तब उन्हें फ्राड का एहसास हुआ।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments