पारू, NOI:  थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में चोरों ने छह घरों के ताले तोड़कर करीब 11 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। पीडि़तों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। मोहजमा गांव में रात चोरों ने पांच घरों में घुसकर 50 हजार नकद समेत करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है। गृहस्वामी रामनाथ गिरी ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि प्रतिदिन की तरह रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए। इसी बीच चोरों ने घर में घुसकर आभूषण, बर्तन, कीमती कपड़े, 25 हजार नकद समेत करीब आठ लाख की संपत्ति चोरी कर ली। वहीं चोरों ने सरिता देवी के घर से 25 हजार नकद समेत हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने गांव के ही जनार्धन पांडेय, सुग्रीव भगत व योगी भगत के घर से भी साइकिल, बर्तन समेत हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। वहीं, दूसरी ओर लालुछपरा गांव में बैंककर्मी सुजीत मिश्रा के बंद घर में पीछे के गेट से चोर घुस गए। वहां से 85 हजार नकद समेत करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली। 

जमीन के विवाद में मारपीट, नौ जख्मी, सात रेफर

साहेबगंज, संस : थाना क्षेत्र की जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत धर्मपुर राम गांव में रविवार सुबह जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें धर्मपुर राम गांव निवासी अजय बैठा, संजय बैठा, सुमन बैठा, विनोद बैठा, दिनेश बैठा, शिवजी बैठा, पुष्पा देवी, रिंकू कुमारी व पूनम कुमारी जख्मी हो गईं। सभी घायलों का पीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया। रिंकू कुमारी व पुष्पा कुमारी को छोड़कर अन्य सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएचसी में दारोगा मो.रुस्तम दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की। बताते हैैं कि घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पीएचसी में इलाज कराया है।

साइबर फ्राड ने खाते से उड़ाए 17 हजार

जासं, मुजफ्फरपुर : साइबर फ्राड गिरोह ने राशन कार्ड ब्लाक होने का झांसा देकर आधार कार्ड नंबर ले लिया और उसके बाद खाते से करीब 17 हजार रुपये उड़ा लिए। मामले में मोतीझील अमित कुमार पटेल ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि दो दिसंबर की रात उनकेमोबाइल पर काल आया। काल करने वाले ने कहा कि आपका राशन कार्ड ब्लाक हो गया है। इसके लिए आपको आधार कार्ड नंबर बताना होगा। उसके झांसे में आकर अमित ने आधार कार्ड नंबर बता दिया गया। कुछ ही समय बाद मोबाइल पर ओटीपी आया। काल करने वाले ने कहा कि अब आपका राशन कार्ड चालू हो गया है। कुछ समय बाद एयरटेल पेमेंट के माध्यम से 16 हजार 971 रुपये निकासी का मैसेज आया। तब उन्हें फ्राड का एहसास हुआ।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement