चंदौली में पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत तीन पर हत्या और सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
चंदौली, NOI : बबुरी थाना क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में न्यायालय के आदेश पर बबुरी थाने की पुलिस ने चकिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवेंद्र सिंह समेत दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या और सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी 12 जून को सोनभद्र के सुकृत में गंभीर अवस्था में मिली थी।
उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। स्वजनों के आरोप के बावजूद रसूखदार पूर्व ब्लाक प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में पुलिस पहले तो हीलाहवाली करती रही, हालांकि विशेष न्यायालय पाक्सो के संज्ञान लेने के बाद आखिरकार कार्रवाई करनी पड़ी।
वादी के अनुसार किशोरी आरोपित अजय पाठक के घर में काम करती थी। 12 जून की सुबह भी वह काम करने गई थी, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी। दूसरे दिन सोनभद्र के सुकृत इलाके में गंभीर अवस्था में मिली। पुलिस ने उसे वहीं अस्पताल में भर्ती कराया था, हालांकि इलाज के दौरान मौत हो गई। बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव को प्रवाहित कर दिया गया। आरोप है कि किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जहर दे दिया गया। पुलिस की सूचना के बाद परिवार के लोग सोनभद्र पहुंचे तो शव पर भूसा लगा था, इससे माना जा रहा कि उसकी स्वाभाविक मौत नहीं हुई।
परिजनों ने बताया कि स्थानीय थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों तक गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर बबुरी थाने में पूर्व प्रमुख शिवेंद्र सिंह, अजय पाठक और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदार हैं। बबुरी थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि किशोरी की मौत के मामले में शिवेंद्र सिंह, अजय पाठक और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैै। मामले की छानबीन की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments