बागपत NOI: बरनावा में शाहपुर बाणगंगा मार्ग पर रात में गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक एक मकान से टकरा कर बीच रास्ते मे फंस गया। जिससे मकान में दरार आ गयी। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

यह है मामला

शाहपुर बाणगंगा गांव से दौराला शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लेकर ट्रक बरनावा से होकर गुजरते हैं। रविवार रात गन्ने से भरा एक ओवलोड ट्रक बरनावा में आकर एक मकान से टकराकर बीच रास्ते मे फंस गया। जिससे मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। इस दौरान जमील पुत्र बुल्ला के मकान में दरार आ गयी। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को शांत कर ट्रक को निकलवाने का प्रयास किया। सुबह तक भी ट्रक रास्ते पर फंसा हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रकों में ओवलोड गन्ना भरकर लाने से आए दिन समस्याएं आ रही है। इंस्पेक्टर जनक सिंह का कहना था कि जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement