Route Diversion in Gorakhpur: गोरखपुर में आज रहेगी भारी भीड़, जरूरी होने पर ही घर से निकले
कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन निम्न प्रकार से संचालित होंगे
संतकबीर नगर/बस्ती की तरफ से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहन जंगल कौड़िया फोरलेन बाइपास होते हुए चिलुआताल थाने के सामने पार्किंग में पहुचेंगे।
वाराणसी/मऊ/आजमगढ़/बड़हलगंज/कुशीनगर/पिपराइच व देवरिया की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन मोहद्दीपुर स्पोट्र्स कालेज तिराहा, फतेहपुर मानबेला स्थित पार्किग स्थलों पर जाएंगे।
सिद्धार्थनगर/सोनौली/फरेन्दा की तरफ से आने वाले वाहन मोहरीपुर, बरगदवा चौराहा, नकहा क्रासिंग होते हुये चिलुआताल थाने के सामने स्थित पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।
प्राइवेट बसों के लिए निर्धारित स्थल
लखनऊ की तरफ आने वाली कालेसर पर खड़ी की जायेगी।
वाराणसी व मऊ की तरफ से आने वाली बसे बाघागाड़ा में खड़ी होंगी।
देवरिया व कुशीनगर से आने वाली बसें रामनगर-कड़जहां में खड़ी कराई जाएंगी।
सिद्धार्थनगर व सोनौली से आने वाली बसें जंगल कौड़िया में खड़ी होंगी।
महराजगंज से आने वाली बसें गुलरिहा के पास खड़ी की जायेगीं।
एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे मोदी का स्वागत
फर्टिलाइजर कारखाना और एम्स का लोकार्पण करने मंगलवार को गोरखपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र का शहर में तीन स्तर पर स्वागत किया जाएगा और विदाई दी जाएगी। यह तीन स्थल होंगे, एयरपोर्ट, कारखाना परिसर स्थित हेलीपैड और मंच के पीछे। इसके लिए बाकायदा स्वागत करने और विदाई देने वालों की सूची तैयार की गई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments