राकेश टिकैत के भांजे के आवास पर भाकियू की पंचायत में युवक की बेरहमी से पिटाई, मार मारकर किया अधमरा; वीडियो वायरल

उधर, पंचायत में मौजूद राजेंद्र चौधरी ने पुलिस को सूचना दी। चिंताजनक स्थिति में सक्षम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंचायत में शामिल लोगों का आरोप है कि सक्षम के पास पिस्टल थी। उधर, घटना के विरोध में आज ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी गांव नांगल में बैठक कर आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।
इस संबंध में राजेंद्र चौधरी का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा युवक को सड़क पर पीटा गया, पंचायत में नहीं। मैंने पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचवाया।
उधर, इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया। जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दोघट कस्बे में हुई मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश है। आरोप है कि दोघट पुलिस पर आरोपितों के दबाव में काम कर रही है। अभी इस मामले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही किसी तरह की कार्रवाई हुई है।
सक्षम के दोस्त की थी पिस्टल
सक्षम ने बताया कि वह मकान के निर्माण के लिए डस्ट आदि खरीदने के लिए बड़ौत गया था। उसकी जेब में 60 हजार रुपए भी थे इनमें से 30 हजार उसने अपने भाई को दे दिए थे। बड़ौत में उसका दोस्त मिला था और दोस्त की लाइसेंसी पिस्टल उसकी कार में ही रखी रह गई थी। आरोपितों ने उसकी जेब से 30 हजार रुपए निकाल लिए। पिस्टल को अवैध बताते हुए उस पर फायरिंग करने का भी आरोप लगा दिया, जबकि वह आरोपितों से बचने के लिए कार को लेकर दोघट थाने की ओर भाग रहा था, लेकिन उसे थाने में जाने से पहले ही पकड़ लिया गया।
ब्राह्मण समाज में गुस्सा, दी प्रतिक्रिया
भाकियू की पंचायत में ब्राह्मण समाज के युवक की सरेआम पिटाई से क्षुब्ध समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। ब्राह्मण समाज के लोगों ने मौजिजाबाद नांगल गांव में बैठक कर घटना की निंदा करते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया। सक्षम के स्वजन से दोघट थाने पर तहरीर भी दी। समाज के लोगों ने कहा कि इस तरह की ज्यादती कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के मेरठ मंडल अध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने कहा कि समाज के युवक को जिस तरह भाकियू की पंचायत में पीटकर अधमरा किया है समाज उसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगा। यह सरेआम गुंडई हुई है और इसमें समाज पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष सचिन वत्स ने कहा कि राह चलते समाज के युवक की जिस तरह पिटाई की गई और उसे पंचायत में ले जाया गया है यह सहन नहीं किया जाएगा और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए, अन्यथा समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments