लखनऊ, NOI :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब एक घंटे के अपने कार्यक्रम में सीएम योगी मथुरा जिले की 201 करोड़ रुपये की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री की इस जनसभा को सियासी सभा के रूप में देखा जा रहा है। मांट में अचानक इस सभा के राजनीतिक रूप से कई मायने भी हैं। अब तक भाजपा के लिए विधानसभा चुनाव में बंजर रही मांट सीट पर भाजपा कमल खिलाने को बेताब है। माना जा रहा है कि विपक्षियों के अभेद्य किले को भेदने के लिए ही सीएम योगी आदित्यनाथ यहां जनसभा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मांट विधानसभा के ब्रज आदर्श इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार मांट आ रहे हैं। सोमवार को ही उनका कार्यक्रम तय हुआ, ऐसे में आनन-फानन में अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दीं। मुख्यमंत्री सुबह 11.40 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकाप्टर से दोपहर 12 बजे मांट के ब्रज आदर्श इंटर कालेज में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। एक बजे तक वह मांट में रहने के बाद शाहजहांपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम जिले को दो अरब एक करोड़ 16 लाख रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 82 योजनाओं का लोकार्पण व 114 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मांट के ब्रज आदर्श इंटर कालेज में जनसभा करने के दौरान जिन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें सीएंडडीएस जल निगम की 8.7 करोड़ की, आवास विकास परिषद आगरा की 1.8 करोड़ की, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 28 करोड़ की, राजकीय निर्माण निगम की 8.4 करोड़ की और पंचायतीराज विभाग की 12 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। यह कुल 59.5 करोड़ रुपये की होंगी।
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास : जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें सीएंडडीएस जलनिगम की 47 करोड़ की, आवास विकास परिषद की 49 लाख की, राजकीय निर्माण निगम की 43 लाख की, यूपी सिडको की 18 करोड़ की, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की 57 करोड़ की और पंचायती राज विभाग की 18 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। यह कुल 141.5 करोड़ रुपये की होंगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement