उरई में 50 लाख का बजट खर्च, चार वर्षों नहीं जल सका एक भी बल्ब
कानपुर, NOI : नगर पालिका परिषद कार्यालय की छत पर डॉ. अब्दुल कलाम सोलर पुंज योजना के तहत चार वर्ष पूर्व सोलर प्लेटें लगवाई गई थीं जिनसे आज तक एक बल्ब भी नहीं जल सका है। बजट के आभाव में यह योजना आज भी अधूरी पड़ी है। अब यह प्लेटें धूल फांक रही हैं और कुछ प्लेटों को बंदरों ने क्षतिग्रस्त भी कर दिया है।
नगर के टरननगंज बाजार स्थित नगर पालिका कार्यालय की छत पर डॉ. अब्दुल कलाम आजाद सोलर पुंज योजना के तहत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से सोलर प्लांट लगना था। इस सोलर प्लांट से जहां पालिका के पूरे कार्यालय को विद्युत मिलनी थी। वहीं नगर के विद्युत पोल में लगी स्ट्रीट लाइटें भी जलनी थीं। इस योजना से नगर पालिका कार्यालय का विद्युत बिल की भी बचत हो जाती लेकिन इस सोलर पुंज योजना के तहत चार वर्ष पूर्व कार्य शुरू हुआ था। पालिका कार्यालय की छत पर सोलर प्लेटों का बड़ा जाल बिछा दिया गया तब सभी को लगा था कि अब सोलर सिस्टम से लाइट मिलेगी लेकिन छत पर प्लेटें लगने के बाद यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। बजट के अभाव में इन सोलर प्लेटों से अभी तक एक बल्ब नहीं जल सका। नगर पालिका प्रशासन की मानें तो लगभग 50 लाख रुपये का भुगतान भी इन प्लेटों का किया जा चुका है। अब यह प्लेटें पालिका कार्यालय की छत पर धूल फांक रही हैं। वहीं कुछ प्लेटें बंदरों ने क्षतिग्रस्त कर दी हैं। प्लेटों के नीचे तार चार वर्षों से लटक रहे हैं। उधर योजना का बजट न मिलने से सोलर पुंज योजना अधूरी पड़ी है। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि योजना को पूर्ण करवाने के लिए पत्राचार किया गया है जल्द ही परिणाम आएगा तो काम शुरू करा दिया जाएगा।
विद्युत विभाग ने काट दिया कनेक्शन : नगर पालिका कार्यालय का लगभग पांच लाख रुपये विद्युत बिल बकाया था जिसको लेकर विभाग ने पालिका कार्यालय का कनेक्शन काट दिया था। यदि सोलर पुंज योजना सुचारु रूप से चालू हो जाती तो पालिका को विद्युत बिल की धनराशि की बचत हो जाती और यह धन नगर के विकास कार्य में काम आता।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments