कोरोना के नए वैरिएंट ओमिकान को लेकर अलीगढ़ में सतर्कता, रेलवे स्टेशन पर सख्ती
बुधवार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती गई। दिल्ली में अभी हाल में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान संक्रमित मरीज मिला है। इसलिए प्रवेश और निकास द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गई। यात्रियों को जांच के बिना रेलवे स्टेशन पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। वहीं, बाहर की ट्रेनों से आने वाले यात्रियों का भी कोविड टेस्ट किया जा रहा था। खासकर दिल्ली की तरफ आने वाली ट्रेनों के यात्रियों पर विशेष नजर थी। रेलवे स्टेशन पर कई यात्री बचकर निकलने की कोशिश में थे, मगर जीआरपी ने उन्हें रोक लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम से कोविड टेस्ट कराने के बाद ही उन्हें जाने दिया गया।
यात्रियों से निर्धारित समय से आधा घंटे पहले पहुंचने की अपील
आरपीएफ पोस्ट कमांडर चमन सिंह तोमर ने बताया कि कहा कि बुधवार से और सख्ती कर दी गई है। यात्रियों से अपील की गई है वह ट्रेन के आने से निर्धारित समय से आधा घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन छह से आठ हजार यात्रियों का आवागमन होता है। जांच के इंतजाम किए गए हैं। बिना जांच के किसी भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा ही सबसे बड़ा बचाव है, इसलिए एहितयात जरूर बरतें।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments