Agra Nagar Nigam: आगरा में टोरेंट से वसूले जाएंगे 220 करोड़, बिना अनुमति खोदाई पर दर्ज होगा मुकदमा
केबल हटाने के जमा कराए साढ़े नौ लाख
पार्षद राकेश जैन ने कहा कि पूरे शहर में एक हजार से अधिक ट्रांसफारमर हैं। मलका का चबूतरा में विद्युत शवदाह गृह बन रहा है। केबल हटाने के लिए टोरेंट पावर की टीम ने नगर निगम को 12 लाख का एस्टीमेट दिया था। मजबूरन साढ़े नौ लाख रुपये जमा कराने पड़े।
सदन में टोरेंट पावर के खिलाफ यह प्रस्ताव हुए पास
रोड कटिंग में शुरुआत से अंत स्थल तक का पूरा जिक्र होगा। तारीख भी अंकित होगी। नक्शा भी फाइल में लगेगा।
- इमरजेंसी कार्य के नाम पर खोदाई नहीं की जाएगी।- मेयर द्वारा जल्द प्रोफार्मा जारी किया जाएगा।
- नाले और नालियों से होकर केबल नहीं बिछाई जाएगी
पार्षदों को मिलेगा टैबलेट
नगर निगम सदन 110 पार्षदों को टैबलेट उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव पास हुआ।
हाईकोर्ट की खंडपीठ के लिए विशेष सदन बुलाने की मांग
आगरा में हाईकोर्ट की खंडपीठ स्थापित करने के लिए बसपा पार्षदों ने विशेष सदन बुलाने की मांग की है। पार्षद मनोज सोनी की अगुवाई में बुधवार शाम मेयर नवीन जैन को ज्ञापन सौंपा। सदन से प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा जाएगा।
दो मिनट का रखा मौन
देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर बुधवार को नगर निगम सदन में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments