कानपुर में कल से करिये इलेक्ट्रिक बस में सफर, पैनिक बटन और जीपीएस समेत मिलेंगी खास सुविधाएं
पीएमआई करेगा इलेक्ट्रिक बसों का मेंटेनेंस
एआरएम धर्मेंद्र वीर सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों वाले रूट पर टेंपो व सिटी बसें चलेंगी या नहीं यह जिला प्रशासन तय करेगा। जब बसें चलेंगी तब यात्रियों के रुझान का पता चलेगा। टेंपो या आटो की सवारियों को कम समय में बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी तो यात्री निश्चित तौर पर इलेक्ट्रिक बसों की ओर शिफ्ट होंगे। इलेक्ट्रिक बसों के मेंटेनेंस पीएमआई की ओर से कराया जाएगा। डिपो में पीएमआई का स्टाफ आ गया है। सिटी बसों के जो नियम है, फिलहाल वही नियम लागू होंगे। दो रूट पर पडऩे वाले ठहराव पर पांच-पांच मिनट के अंतराल में यात्रियों को बसें मिलेंगी। चार्जिंग स्टेशन पर चार्जर इंस्टाल कर दिए हैं। अब कनेक्शन दिए जाने हैं। ऊपर शेड लगाने हैं। कार्यदायी संस्था ने स्टेशन पर 10 दिसंबर तक काम पूरा होने का आश्वासन दिया है।
इलेक्ट्रिक बस में ये सुविधाएं हैं
इलेक्ट्रिक बसों में दिव्यांगों के चढऩे के लिए रैंप, पांच सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन, जीपीएस, अलार्म, वायरलेस सेट, आपातकालीन स्टापेज फीचर, टच पैनल, महिलाओं के लिए रिजर्व सीट रहेगी। परिचालक इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन से टिकट देंगे।
45 मिनट में चार्ज होगी बस, 300 किमी तक चलेगी
अहिरवां में बने चार्जिंग स्टेशन पर 100 बसों के संचालन के लिए 25 चार्जिंग प्वाइंट बनने हैं। प्वाइंट पर चार्जर लगा दिए गए हैं। अब कनेक्शन दिए जाने हैं। ये काम शुक्रवार तक पूरा हो जाएगा। एक प्वाइंट पर दो बसों को चार्ज किया जा सकेगा। एक बस 45 मिनट में चार्ज होकर 300 किमी तक चल सकेगी। चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिससे केस्को चार्जिंग स्टेशन पर होने वाली बिजली खपत का ब्योरा रख सके।
-11 दिसंबर से दो रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट का ट्रायल जनरेटर से किया जा चुका है। कार्यदायी संस्था को अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करना है। -अनिल अग्रवाल, एमडी, सिटी बस सेवा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments