धुंध व ठंडी हवा ने बढ़ाया ठंड, दिन चढ़ते ही खिली धूप तो नरम पड़े तेवर
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। शनिवार सुबह छाई धुंध व ठंडी हवा से ठंड को बढ़ाया। मगर दिन चढ़ते ही खिलती धूप ने राहत भी दी। सुबह मार्निंग वाक पर निकले लोग टोपी, मफलर व स्वेटर में कैद थे, मगर 10 बजे के बाद धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। जिले के क्वार्सी बाईपास क्षेत्र के अलावा कई जगह सुबह पांच से छह बजे के बीच अलाव जलाकर लोग हाथ तापते भी मिले।
मौसम विभाग के अनुसार अगली 15 तारीख तक बादल छाए रहने से ठंड में बढ़ोतरी होने के आसार भी हैं। साथ ही हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है। इससे हवाओं में ठंडक व तेजी दोनों में इजाफा होगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं शुक्रवार को अधिकतम पारा 25 डिग्री व न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस रहा था। इसके चलते शनिवार को लोगों को ठंड ज्यादा महसूस हुई। अगले चार से पांच दिनों में रात में कोहरा बढ़ने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। इसका असर बढ़ती ठंड के रूप में मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा।
अलीगढ़ । एसवी डिग्री कालेज में मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विधि विभाग की ओर से मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार गुप्ता व एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के प्रदेश अध्यक्ष डा. नवनीत वार्ष्णेय, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट अनूप मिश्रा, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, प्रो. एसआर खालिद ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मूट कोर्ट का शुभारंभ कराया। पूर्व मेयर ने कहा कि अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करना चाहिए। प्राचार्य को डा. एसएन खान ने स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। संचालन डा. रोली अग्रवाल, देव कुमार अरोरा आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments