हेलीकाप्टर क्रैश: गगल एयरपोर्ट पहुंची शहीद विवेक कुमार की पार्थिव देह, सीएम ने दी श्रद्धांजलि
जयसिंहपुर,NOI: Martyr Vivek Kumar, बलिदानी विवेक कुमार की पार्थिव देह आज चाैथे दिन जिला कांगड़ा में पहुंची। दोपहर 12 बजे के करीब शहीद की पार्थिव देह गगल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। पिता रमेश चंद व चचेरा भाई अजीत पार्थिव देह लेकर चौपर से गगल पहुंचे। गगल हवाई अड्डे में 11 बजे पार्थिव देह पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन तय समय पर चौपर नहीं पहुंच पाया। आज दोपहर पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा। ग्रामीण व स्वजन तीन दिन से शव का इंतजार कर रहे थे। शव आज पहुंच रहा है
इस दुखदायी घटना से न केवल बलिदानी का परिवार बल्कि अप्पर ठेहडु कोसरी, जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश व पूरा देश सदमे में है। विवेक कुमार की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी व उनका छह माह का बेटा भी है। बुजुर्ग माता पिता बेटे की शहादत से बेहद दुखी हैं।
बुधवार को तमिलनाडू में कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का हेलीकाप्टर दुर्घनाग्रस्त होने से देश के पहले चीफ आफ डिफेंस सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस दुर्घटना में हिमाचल के वीर सुपूत लांस नायक विवेक कुमार भी शहीद हो गए। विवेक पैरा कमांडो थे व सीडीएस की सुरक्षा में तैनात थे।।
इस घटना के बाद से जयसिंहपुर के अप्पर ठेहडू कोसरी गांव में नहीं बल्कि पूरा हिमाचल प्रदेश दुखी है। देश ने जहां एक जांबाज जनरल खो दिया है वहीं हिमाचल ने ठेहडू कोसरी के इस युवा बेटे को खो दिया है जो मां भारती की रक्षा के लिए तैनात था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments