शहडोल, NOI:  नागरिकों से लेकर सरकारी कार्यालयों ते सफाई का संस्‍कार अब किस तरह पैठ बनाता जा रहा है इसका एक ताजा उदाहरण मध्‍य प्रदेश के शहडोल जिले में देखने को मिला है। यहां गोहपारू थाना क्षेत्र के चार पुलिसकर्मियों को तंबाकू खाकर थाना परिसर को गंदा करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने दंडित कर लाइन अटैच कर दिया।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्‍वामी ने भी चेतावनी जारी की है कि कोई भी थाना परिसरों में गंदगी नहीं फैलाएगा। अगर कोई इसका उल्‍लंघन करता है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। लाइन अटैच होने वाले चार पुलिसकर्मियों के नाम सब इंस्पेक्टर नंदकुमार कछवाहा, एएसआइ दिनेश द्विवेदी, देवेंद्र सिंह व प्रधान आरक्षक प्यारे लाल सिंह है।

पुलिस अधीक्षक पहले भी लगा चुके हैं फटकार

जिलो के कई थानों में पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्‍वामी ने निरीक्षण किया और गंदगी मिलने पर थाना प्रभारी की जमकर फटकार भी लगायी। जिला एसपी चाहते हें कि सभी थानों में साफ-सफाई रहे। शहडोल के एसपी अवधेश गोस्‍वामी का कहना है कि हम चाहते हैं इस जिले के सभी थाने स्‍वच्‍छ व साफ सुथरे हों। थानों को बेहतर बनाने के लिए इन पर इतना पैसा खर्च किया गया है थाना परिसर को जो लोग गंदा करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement