मेरठ में दर्दनाक घटना: लोहे के गेट पर करंट दौड़ने से दो जवान बेटों समेत पिता की मौत
मेरठ, NOI : मवाना के ऐंची खुर्द में सोमवार सुबह बिजली के केबल से लोहे के गेट में उतरे करंट की चपेट में आकर पिता की मौत हो गई। उसको बचाने में आए दोनों पुत्र की भी मौत हो गई। वहीं रात से लगातार हो रही बारिश से जमीन में उतरे करंट से दो पशु भी मर गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने अधिकारियों व पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद बिजली कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिवार के दो बेटों व एक पिता की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
ऐंची खुर्द में पूर्ण गिरी 50 वर्ष का परिवार रहता है। घर में बिजली लाने के लिए विद्युत पोल से केवल खींचा हुआ है। रात से लगातार हो रही बारिश वह केवल में हुए फाल्ट से लोहे के गेट में करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में भैंस का बच्चा आ गया। जिसे बचाने आए पूरन सिंह चपेट में आकर गिर गए। इस बीच बेटा आशुतोष 18 वर्ष व निखिल 21वर्ष भी पिता को बचाने के लिए आ गए। वह भी बिजली की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। उधर जमीन में दौड़े करंट से एक पशु की ओर मौत हो गई। इस बीच चीख-पुकार मचने पर आसपास के पड़ोसी लोग दौड़े और केवल तोड़कर पास ही चिकित्सक के ले गए जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची।
बिजली का केवल ही बन गया परिवार का काल
पूर्ण सिंह ने घर पर बिजली आपूर्ति के लिए गेट के पीछे केवल खींचा हुआ था। रात से लगातार हो रही बारिश से केवल में हुए फाल्ट से गेट में करंट उतर गया। कंरट के दौड़ने से पास में ही एक पशु चपेट में आ गया। जिसके बाद एक के बाद एक तीनों एक दूसरे को बचाने के प्रयास में जान खो बैठे। परिवार व पूरे क्षेत्र में इस घटना से मातम पसरा हुआ है।
अगर ऐसा होता तो नहीं होती घटना
बिजली के लिए परिवार ने बिजली को केबल लोहे के गेट से ही होकर खींचा था। केबल लटका हुआ था, अगर केबल को और व्यवस्थित करके बिजली की सप्लाई की जाती तो शायद लोहे के गेट पर करंट न आता। इसके अलावा करंट दौड़ने के दौरान ही पहले घर की लाइट काटी जा सकती थी। या करंट न लगे इसके लिए कुचालक पदार्थों का प्रयोग करके बिजली के तार हटाए जा सकते थे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments