NOI: भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में 2016 से अब तक नियुक्त हुए असिस्टेंट प्रोफेसर एनपीएस समेत अन्य मुद्दों को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। रविवार को उन लोगों की आपात बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 15 दिसंबर तक यदि एनपीएस संबंधी मांग पूरी नहीं होती है

16 को कुलसचिव कार्यालय कक्ष में धरना देंगे असिस्टेंट प्रोफेसर

- एरियर और इंक्रीमेंट की मांग को लेकर जाएंगे कोर्ट

- अपनी मांगों को लेकर की आपात बैठक

आंदोलन के अलावा उन लोगों के पास कोई विकल्‍प नहीं 

इसके अलावा निर्णय लिया गया है कि वे लोग इंक्रीमेंट और एरियर की मांग को लेकर हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बैठक में शामिल शिक्षकों ने कहा है कि वे लोग अपनी मांगों को लेकर लगातार विवि अधिकारियों से मिल रहे हैं, किंतु उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा है। ऐसे में आंदोलन के अलावा उन लोगों पास कोई रास्ता नहीं है। शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि धरना से आंदोलन की शुरूआत होगी। उसे वे लोग और धारदार बनाएंगे। तो वे लोग 16 दिसंबर को कुलसचिव डा. निरंजन प्रसाद यादव के कार्यालय कक्ष में धरना देंगे। इसके पूर्व उन लोगों ने कई मुद्दों पर मंथन किया। सभी की सहमति के बाद निर्णय लिया गया।

कहा- उन लोगों की मांगोंं पर नहीं किया जा रहा विचार 

शिक्षकों का कहना है कि वे लोग इस बारे में पहले भी कई बार आग्रह कर चुके हैं, लेकिन इस पर ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है। अब वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता टीएनबी कालेज मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. राजेश कुमार तिवारी ने की। इस मौके पर एसएम कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मिथिलेश कुमार तिवारी, डा. लाकेश, डा. सुमित, टीएनबी कालेज के डा. रविशंकर चौधरी, पीजी बाटनी के डा. विवेक कुमार सिंह, डा. अमित किशोर आदि मौजूद थे।  

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement