काशी के साथ बिहार के शिवालयोंं में भी गूंजा हर-हर महादेव, पीएम के संबोधन पर बजती रहीं तालियां
पटना,NOI: दिव्य काशी, भव्य काशी के तहत बनारस में हो रहे काशी कारिडोर के लोकार्पण समारोह का प्रसारण बिहार के शिवालयों में भी किया जा रहा है। शिवालयों में हो रहे लाइव प्रसारण को देखने के लिए संत-महात्माओं व आमलोगों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हुए। सभी ने ध्यान से पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। काशी विश्वनाथ की विशेष पूजा भी देखी। इस दौरान पीएम के साथ लोगों ने हर-हर महादेव का जयघोष भी किया। खाजपुरा शिव मंदिर परिसर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंत्री नितिन नवीन ने बोरिंग रोड शिवि मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है।
बिहटा के प्रसिद्ध बाबा बिहटेश्वर नाथ मंदिर परिसर में पटना ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में लोकार्पण का कार्यक्रम देखने की व्यवस्था की गई। यहां पूर्व मंत्री संजय पासवान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, अजित कुमार सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,कौशल किशोर सिंह, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं कटैया के राम जानकी मंदिर में स्थित शिव मंदिर में प्रोजेक्ट लगाकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कॉरिडोर का उद्घाटन देखा। नगर मंडल अध्यक्ष शोभा देवी की अध्यक्षता व कार्यक्रम के प्रभारी अरुण कुमार झा की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नगर प्रभारी प्रीति कुमारी, जिला महामंत्री अरविंद कुमार यादव, भास्कर लाल पटवा, रंजना गुप्ता ,अनामिका अग्रवाल, पिंकी साहू ,दिनेश कुमार, श्याम कुमार , पंकज गुप्ता, रूबी कुमारी आदि शामिल हुए। दानापुर में पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा व गया में पूर्व मंत्री डा. प्रेम कुमार ने भी लाइव प्रसारण देखा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments