प्री-पीएचडी छात्रों को प्रोन्नत करने का मामले में नहीं बनी बात, अड़े रहे छात्र
सिटी मजिस्ट्रेट ने भी छात्रों को मनाने की कोशिश
रात में सिटी मजिस्ट्रेट भी छात्रों को मनाने पहुंचे, लेकिन वार्ता असफल रही। विश्वविद्यालय परिसर में धरनारत प्री-पीएचडी के छात्रों की मांग है कि उन्हें बिना शर्त प्रोन्नत किया जाए। रविवार को पूरे दिन मान-मनौव्वल चलता रहा। दोपहर में सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने वार्ता की। इसके बाद शाम को डीएम और कुलपति पहुंचे। सभी बिंदुओं पर सहमति बन गई। आश्वस्त किया गया कि जो छात्र प्रोन्नत होना चाहते हैं उन सभी छात्रों को प्रोन्नत कर दिया जाएगा। उनका पंजीकरण भी सुनिश्चित किया जाएगा।
कुलसचिव का पत्र मिलने के बाद धरना खत्म करने से छात्रों ने किया इन्कार
लेकिन रात में विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से जो पत्र उपलब्ध कराया गया उसमें प्री-पीएचडी की परीक्षा जनवरी प्रथम सप्ताह में कराने की बात कही गई। साथ ही कहा गया कि जो छात्र परीक्षा से मुक्त रहना चाहते हैं उन्हें छूट दी जाएगी। इसी लाइन पर छात्रों को आपत्ति थी। वे चाहते हैं कि स्पष्ट लिखा जाए कि प्रोन्नत किया जाएगा। बहरहाल, देर रात तक छात्र धरने पर बैठे रहे। उधर, भारी मात्रा में फोर्स भी लगा दी गई है। धरने में मुख्य रूप से अमन यादव, भास्कर चौधरी, शिव शंकर गौंड़, पवन कुमार, दीपक यादव, मनीष, ईश्वर यादव तथा कमलकांत राव आदि मौजूद रहे।
पूरे महाप्रबंधक ने किया सम्मेलन कक्ष के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ
पूर्वोत्तर रेलवे (पूरे) के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने रविवार को महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। उनके साथ विभागाध्यक्षों ने परिसर में पौधे भी लगाए।नवीनीकरण कार्य के तहत वर्तमान सम्मेलन कक्ष की सीलिंग में सुधार के साथ ही एक अन्य शौचालय, सम्मेलन कक्ष का नया द्वार, पोर्टिको का निर्माण एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। पार्किंग के लिए बड़ा सर्कुलेटिंग एरिया विकसित किया जाएगा।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एसके पांडेय, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक डीके सिंह, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, उप मुख्य इंजीनियर गोरखपुर क्षेत्र रविंदर मेहरा आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments