नई दिल्ली/सोनीपत/गाजियाबाद,NOI: संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन स्थगित होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के सभी बार्डर पर यातायात सुगम करने की तैयारी चल रही है। इस बीच पुलिस प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि अगले 24 से घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर के सभी बार्डर पर यातायात सामान्य हो जाएगा। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर (टीकरी बार्डर) के पास जीटी रोड पर प्रदर्शनकारियों की वापसी के बाद मंगलवार से आवागमन शुरू हो सकता है। सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि हरियाणा की सीमा तक जीटी रोड पूरी तरह से साफ हो चुका है। दिल्ली की सीमा में कुछ बैरिकेड्स लगे हैं, जिसे मंगवलार तक हटाकर रोड को साफ कर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि कुंडली-सिंघु बार्डर पर यातायात शुरू करवाने के लिए युद्घस्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग पर यातायात को बहाल करने के सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। ¨सघु बार्डर तक जिले की सीमा में लगे सभी अवरोधों को हटा दिया गया है। दिल्ली की सीमा में भी अवरोधों व दीवारों को हटाने का काम राष्ट्ररीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) व दिल्ली प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग पर बने सभी गड्ढों को 24 घंटे के अंदर भरवा दिया जाएगा।

रोड मरम्मत के लिए ली जाएगी विशेष अनुमति

आंदोलन की वजह से जीटी रोड एक जगह पर ज्यादा खराब हो गया है। इसके अलावा सर्विस लेन भी पूरी तरह से टूट चुका है। उपायुक्त सिवाच ने कहा कि रोड के एक हिस्से में 700-800 मीटर पैच खराब है। इसे बनाना जरूरी है, लेकिन एनजीटी ने बढ़ते प्रदूषण के कारण फिलहाल एनसीआर में निर्माण पर रोक लगा रखा है। इसके लिए चंडीगढ़ उच्च अधिकारियों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारियों से विशेष अनुमति ली जाएगी।

आखिरी जत्था भी रवाना, बची झोंपड़ियां भी हटाई

सोमवार को भी किसानों का आखिरी जत्था सामान व वाहनों के साथ रवाना हो गया। 11 दिसंबर से किसानों ने प्रदर्शन में शामिल किसानों के जत्थों ने घर वापसी शुरू की थी। शनिवार, रविवार को किसानों के जत्थों की वापसी जारी रही। करीब 100 किसानों का एक जत्था बार्डर पर बचा था, जो सफाई व मलबा उठाने में सहयोग कर रहा था। सोमवार को यह जत्था भी रवाना हो गया। पुलिस ने किसानों द्वारा मौके पर छोड़ी गई झोंपडि़यों व अन्य तंबुओं को जेसीबी की मदद से हटवा कर जीटी रोड को पूरी तरह से साफ कर दिया। फिलहाल जीटी रोड के पानीपत-दिल्ली लेन पर बने मुख्य मंच का कुछ हिस्सा हटाने के लिए बचा है। पंडाल व मुख्य मंच के लोहे व टीन चद्दरें खरीदने वाले कबाड़ी का काम करने वाले नरेला के व्यवसायी व उनके कर्मचारी इसे भी हटाने का काम युद्धस्तर पर कर रहे हैं। मंगलवार तक इसे भी पूरी तरह से साफ करने की बात कही जा रही है।

वहीं, दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बार्डर जमा प्रदर्शनकारी लौट चुके हैं, जो बचे हैं उनकी संख्या बेहद कम है। वहीं, डीएमई (दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे) पूरी तरह से खाली हो गया है, लेकिन इसे वाहनों के लिए नहीं खोला गया है। वजह यह है कि प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को काफी नुकसान पहुंचाया है। डिवाइडर और दीवार तोड़ को भी दिया है, पोल काट दिए हैं। यहां सड़क भी दरक गई है।  ऐसे में पूरी तरह ठीक होने के बाद ही यहां पर यातायात की अनुमति दी जाएगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement