बुधवार तक खुल जाएंगे दिल्ली के सभी बार्डर, अगले 24-48 घंटे में सामान्य हो जाएगा यातायात
रोड मरम्मत के लिए ली जाएगी विशेष अनुमति
आंदोलन की वजह से जीटी रोड एक जगह पर ज्यादा खराब हो गया है। इसके अलावा सर्विस लेन भी पूरी तरह से टूट चुका है। उपायुक्त सिवाच ने कहा कि रोड के एक हिस्से में 700-800 मीटर पैच खराब है। इसे बनाना जरूरी है, लेकिन एनजीटी ने बढ़ते प्रदूषण के कारण फिलहाल एनसीआर में निर्माण पर रोक लगा रखा है। इसके लिए चंडीगढ़ उच्च अधिकारियों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारियों से विशेष अनुमति ली जाएगी।
आखिरी जत्था भी रवाना, बची झोंपड़ियां भी हटाई
सोमवार को भी किसानों का आखिरी जत्था सामान व वाहनों के साथ रवाना हो गया। 11 दिसंबर से किसानों ने प्रदर्शन में शामिल किसानों के जत्थों ने घर वापसी शुरू की थी। शनिवार, रविवार को किसानों के जत्थों की वापसी जारी रही। करीब 100 किसानों का एक जत्था बार्डर पर बचा था, जो सफाई व मलबा उठाने में सहयोग कर रहा था। सोमवार को यह जत्था भी रवाना हो गया। पुलिस ने किसानों द्वारा मौके पर छोड़ी गई झोंपडि़यों व अन्य तंबुओं को जेसीबी की मदद से हटवा कर जीटी रोड को पूरी तरह से साफ कर दिया। फिलहाल जीटी रोड के पानीपत-दिल्ली लेन पर बने मुख्य मंच का कुछ हिस्सा हटाने के लिए बचा है। पंडाल व मुख्य मंच के लोहे व टीन चद्दरें खरीदने वाले कबाड़ी का काम करने वाले नरेला के व्यवसायी व उनके कर्मचारी इसे भी हटाने का काम युद्धस्तर पर कर रहे हैं। मंगलवार तक इसे भी पूरी तरह से साफ करने की बात कही जा रही है।
वहीं, दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बार्डर जमा प्रदर्शनकारी लौट चुके हैं, जो बचे हैं उनकी संख्या बेहद कम है। वहीं, डीएमई (दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे) पूरी तरह से खाली हो गया है, लेकिन इसे वाहनों के लिए नहीं खोला गया है। वजह यह है कि प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को काफी नुकसान पहुंचाया है। डिवाइडर और दीवार तोड़ को भी दिया है, पोल काट दिए हैं। यहां सड़क भी दरक गई है। ऐसे में पूरी तरह ठीक होने के बाद ही यहां पर यातायात की अनुमति दी जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments