हाथरस, NOI:  कस्बा सासनी में कारोबारी मनोज अग्रवाल के लाखों की लूटपाट के मामले में पुलिस 48 घंटे बाद खाली हाथ है। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने सीओ को ज्ञापन देकर घटना का दो दिन में पर्दाफाश करने की मांग की थी। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम बनाई गई हैं।

लगभग दस लाख की हुई थी लूट

शनिवार की रात कस्बा में संजय कालोनी निवासी बिस्किट व ब्रेड के कारोबारी मनोज अग्रवाल व उनकी पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर तीन तमंचाधारी बदमाशों ने लगभग 10 लाख के जेवरात और नकदी लूटी थी। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की थी। वारदात करने के बाद बदमाश दीवार पर सरकार अपशब्द लिखकर गए थे। इस घटना के बाद से व्यापारियों और कस्बा के अन्य लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने सोमवार को कोतवाली में जाकर सीओ रुचि गुप्ता को ज्ञापन देकर मांग की थी कि बदमाशों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाए। इस घटना को हुए 48 घंटे से अधिक का समय बीत गया है लेकिन अभी तक पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है।

सदर विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने पीड़ित मनोज अग्रवाल के घर पहुंच कर परिवार का हाल चाल जाना और घटना के शीघ्र खुलासा कराने के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता की। कोतवाली पुलिस के अलावा डाग स्क्वाड व फोरेंसिंक टीम ने भी जांच पडताल के लिए नमूने एकत्रित किए है। पुलिस ने आसपास के जनपदों से भी बदमाशों के नेटवर्क को भी खंगालना शुरू कर दिया है।

महिला की हुई शिनाख्त

अलीगढ़ । मडराक थाना क्षेत्र के हनुमान पुलिस चौकी के पास मिली महिला की शिनाख्त हो गई है। पुलिस के मुताबिक, किसी वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। इसकी पहचान थाना गोधा क्षेत्र के गांव शिकारगढ़ी निवासी रमणी देवी पत्नी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। दो दिन पहले मडराक क्षेत्र के एक गांव में अपने परिचित के यहां आई थी। लौटते समय आगरा रोड पर हादसे का शिकार हो गई।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement