NOI चंडीगढ़। :पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (PU Chandigarh) व इससे एफिलेटिड पंजाब के 95 कालेज प्रोफेसर्स 7वें पे कमीशन (7th Pay Commission) की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को बड़ी संख्य में कालेज प्रोफेसर्स सड़कों पर उतर आए। चंडीगढ़ के बीचों बीच सेक्टर-17/9 के मटका चौक पर शिक्षका ने हाथ में पोस्टर लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेजबाजी कर रहे हैं। शिक्षक 7वें वेतन आयोग की मांग को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ मटका चौक पर धरना दे रहे हैं। धरने में शहर के विभिन्न कालेज के करीब 200 टीचर्स शामिल हुए हैं। धरने में पुरुष और महिला प्रोफेसर्स पंजाब की चन्नी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

शिक्षकों के धरने की सूचना मिलते ही यूटी पुलिस प्रशासन ने मौके पर जवानों को तैनात कर दिया है। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर तैनात हैं, जिनमें महिला पुलिस कर्मी भी हैं। शिक्षक ने हाथों में बैनर ले रखे हैं जिनमें सातवें वेतन आयोग की मांग और चन्नी सरकार मुरदाबाद लिखा गया है।

टीचर्स का पंजाब सरकार पर आरोप है कि एक मार्च 2016 से मिलने वाला 7वां वेतन आयोग 5 साल बाद भी नहीं दिया जा रहा है। पंजाब सरकार के रवैये के चलते पंजाब और चंडीगढ़ के 25 हजार टीचर्स प्रभावित हो रहे हैं।

टीचर्स की दूसरी डिमांड है कि पंजाब उच्च शिक्षा को यूजीसी से अलग न किया जाए। पंजाब सरकार उच्च शिक्षा में सेंटर के नियमों को मानने से इन्कार कर रही है। टीचर्स का कहना है यदि ऐसा होता है तो शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा फर्क आएगा जिसके चलते पंजाब के कालेजों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को दूसरे राज्यों में नौकरी नहीं मिलेगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement