मोबाइल पर बातें करना बंद कर दीं तो बहनों पर फेंक दिया तेजाब, बागपत में दुस्साहस
यह है मामला
बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। सोमवार रात परिवार के सदस्य मकान में सोए हुए थे। एक कमरे में दो बहनें एक साथ सोई हुई थी। इनमें एक किशोरी 16 वर्षीय व दूसरी 14 वर्षीय हैं। उन दोनों पर रात करीब 11.30 बजे तेजाब डाला गया। बड़ी बहन का चेहरा व हाथ और छोटी बहन का हाथ, पीठ तथा हल्का चेहरा झुलसा गया। उनकी चीख सुनकर स्वजन जाग गए। पुलिस को बगैर जानकारी दिए ही दोनों बहनों को क्षेत्र के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बगैर पुलिस रिपोर्ट के डाक्टरों ने इलाज नहीं किया। उन्हें वापस घर पर लाया गया।
हालत खतरे से बाहर
मंगलवार सुबह घटना की पुलिस को सूचना दी गई। सीओ खेकड़ा युवराज सिंह व बालैनी थाना प्रभारी रामनिवास सिंह मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके बाद पीड़ित परिवार से जानकारी प्राप्त की। झुलसी हुई दोनों बहनों को पिलाना सीएचसी पर भर्ती कराया गया। सीओ का कहना है कि किशोरियों के पिता ने अवगत कराया कि उनकी बड़ी बेटी और गांव के युवक प्रेम प्रसंग था। दोनों आपस में मोबाइल पर बातें करते थे। इसकी जानकारी अन्य लोगों को भी हो गई थी। बेटी ने चार-पांच दिन पूर्व आरोपित युवक से मोबाइल पर बातें करनी बंद कर दी थी। इसी से क्षुब्ध होकर युवक ने तेजाब फेंका। दोनों बहनों की हालत खतरे से बाहर है। आरोपित युवक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments