लुधियाना में कार से हेरोइन तस्करी करते महिला और उसके साथी को दबोचा, नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस
NOI लुधियाना। सीआईए-2 टीम ने कार में हेरोइन तस्करी करते महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 170 ग्राम हेराेइन बरामद हुई है। तस्करों पर थाना साहनेवाल में केस दर्ज करके मंगलवार दोनों को अदालत में पेश किया गया। जहां से उनका एक दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।
एएसआइ रणजीत सिंह ने बताया कि उनकी पहचान नवांशहर के गांव बिलगा निवासी दलविंदर सिंह तथा जगराओं के गांव भमीपुरा निवासी जसवीर काैर के रूप में हुई है।
पुलिस की टीम ने सोमवार को साहनेवाल के गांव बिलगा टी प्वाइंट पर नाकाबंदी कर रखी थी। उसी दौरान वहां आई सफेद रंग की क्रेटा कार को शक के आधार पर रोका गया। उसे दलविंदर सिंह चला रहा था, जबकि जसवीर कौर उसके साथ वाली सीट पर बैठी हुई थी। शक के आधार पर उन्हें कार से उतार कर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई।
दोनों आरोपितों का रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
एएसआइ रणजीत सिंह ने कहा कि दोनों आरोपितों का पुराना रिकार्ड चेक किया जा रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वो दोनों कहां से हेरोइन लेकर आए थे और आगे किसे देने के लिए जा रहे थे। पुलिस जल्द पूरे नेटवर्क का राजफाश कर देगी।
यह भी पढ़ें- पिंडी गली में खड़ा स्कूटर चोरी
जासं, लुधियाना। पिंडी गली में खड़ा एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गया। अब थाना डिवीजन नंबर 1 की कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। एसआई मनिंदर कौर ने बताया कि उक्त केस हैबोवाल कलां के केहर सिंह नगर निवासी रितु की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि 10 दिसंबर को उसने अपना एक्टिव स्कूटर पिंडी गली में लाक करके पार्क किया था। जहां से किसी ने उसे चोरी कर लिया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments