कश्मीर में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के आरोप में मां-बेटी गिरफ्तार, महिला थाने में भेजा
श्रीनगर, NOI: कश्मीर के रंगरेथ इलाके में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने के आरोप में मां-बेटी को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों को महिला थाने में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कश्मीर के रंगरेथ इलाके में मुठभेड़ के उपरांत मां-बेटी सड़क के बीचोबीच आ गए और देश विरोधी नारेबाजी करने लगे।
इस घटना की तुरंत जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन सदर के अधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी दौरान रामबाग महिला पुलिस स्टेशन से भी महिला पुलिस कर्मी भी पहुंच गई और राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने वाली मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान अफरूजा पत्नी मुश्ताक अहमद सोफी और आशिया पुत्री मुश्ताक अहमद सोफी निवासी रोज़ एनक्लेव वानबाल रावलपोरा श्रीनगर के रूप में हुई है।इन दोनों के खिलाफ एफआइआर 209/2021 के अंतर्गत 147, 148, 149 और 326 धाराओं के अंतर्गत क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इन दोनों को रामबाग पुलिस स्टेशन द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
यहां यह बता दें कि गत 13 दिसंबर को श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को सुरक्षाबलों को मार गिराने में सफलता मिली थी। इस घटनाक्रम के उपरांत सुरक्षाबलों पर मां-बेटी ने पथराव कर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी थी। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक आतंकी ही पहचान आदिल अहमद वानी पुत्र बशीर अहमद वानी निवासी दरमदूरा शोपियां के रूप में हुई थी। आदिल ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी शिविर में प्रशिक्षण लिया था और ए श्रेणी का आतंकी था। इस मुठभेड़ में मारा गया दूसरा विदेशी आतंकी था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments