नई दिल्ली, NOI:  तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे में एक मात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी बुधवार को निधन हो गया है। उनका इलाज कमांड अस्पताल, बेंगलुरु में चल रहा था, जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। बीती 8 दिसंबर को क्रैश हुए एमआई17 वी5 हेलीकाप्टर में वो एक मात्र जीवित बचे थे। हेलीकाप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 11 अन्य लोगों की मौत हो गई थी।
बुधवार की दोपहर भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर इस बारे में अधिकारिक जानकारी दी। अपने ट्वीट में वायुसेना की ओर से बताया गया कि काफी दुख हो रहा है कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज के दौरान आज निधन हो गया है। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बुधवार को जिंदगी की जंग को हार गए। वो 8 दिसंबर 2021 को हुए हादसे में अकेले जीवित बचे थे।

एयरफोर्स उनके निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ की ओर से इस जानकारी को साझा किया गया। ये जानकारी मिलने पर कवि कुमार विश्वास ने भी दुख व्यक्त किया। ये ट्वीट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “है नमन उनको कि जिनको काल पाकर हुआ पावन, शिखर जिनके चरण छूकर और मानी हो गये हैं।” पृथ्वी आपके शोक में है किंतु इंद्रलोक आपके आगमन से धन्य हुआ होगा ग्रुप कैप्टन वरुण, कृतज्ञ देश का अंतिम प्रणाम स्वीकारो सेनानी।

मालूम हो कि जब सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकाप्टर हादसे की खबर लोगों को हुई थी, उसके बाद सभी ने उनके सुरक्षित होने के लिए प्रार्थना की थी। मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था। जनरल रावत की मौत को देर शाम भारतीय वायुसेना ने ही अपने ट्विटर हैंडल से कंफर्म किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य देशों के प्रधानमंत्रियों ने भी शोक व्यक्त किया था।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement