पीएम सुरक्षा : पीएम नरेंद्र माेदी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे बरेली रेंज के 25 सौ पुलिसकर्मी, 18 दिसंबर काे आएंगे प्रधानमंत्री
बरेली, NOI : शाहजहांपुर में 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली में रेंज के 25 सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसमे से नौ सौ पुलिसकर्मी गुरुवार को बरेली से शाहजहांपुर के लिए रवाना होंगे जिसमे एएसपी, दो सीओ भी टीम के साथ रवाना होंगे। आपात स्थिति के लिए भी एक टीम अलर्ट मोड पर रखी गई है।
प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सुरक्षा संबंधी जानकारी के बारे में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि नौ सौ पुलिसकर्मी बरेली से शाहजहांपुर के लिए गुरुवार को रवाना किये जाएंगे। रवानगी से पहले लाइन में ड्यूटी के संबंध में सभी को ब्रीफ किया जाएगा। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद फोर्स वापस लौटेगी। इधर, प्रधानमंत्री का बरेली में चेंज ओवर है। बरेली से प्रधानमंत्री शाहजहांपुर के लिए रवाना होंगे।
लिहाजा, त्रिशूल एयरबेस में सुरक्षा को लेकर एसएसपी, एसपीजी व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई। हर बिंदु पर लंबा मंथन हुआ। यहां मेडिकल, फायर ब्रिगेड समेत सभी तैयारियां पूरी रहेंगी। करीब 25 से 30 वीआइपी वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। बरेली से रवाना होने वाले नौ सौ पुलिसकर्मियों में ज्यादातर कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल हैं।
जिले से नौ सौ पुलिसकर्मी गुरुवार को शाहजहांपुर के लिए रवाना किये जाएंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद फोर्स वापस लौटेगी।- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments