जानिये- गाजियाबाद के 2000 लोगों के बारे में, जो यूपी चुनाव- 2022 में डाल सकते हैं खलल
गाजियाबाद NOI : नए साल की पहली तिमाही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 होने हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है। यह भी खबर आ रही है कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के 1960 शरारती तत्व चुनावी फिजा खराब कर सकते हैं। वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव व वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस व प्रशासन ने 1960 ऐसे लोग चिह्नित किए थे जो न केवल वोटरों को प्रभावित कर सकते हैं बल्कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था के लिए भी खतरा बन सकते हैं।
ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान पुलिस पिछले चुनाव से सबक लेते हुए इन लोगों को चिह्नित कर रही है। चुनाव से पहले इनके खिलाफ पुलिस दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 107/16 व गुंडा एक्ट की कार्रवाई अमल में लाएगी। साथ ही इन लोगों को चुनाव के दौरान पुलिस-प्रशासन की तरफ से रेड कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इन तत्वों पर पुलिस-प्रशासन ने अभी से निगाह रखनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के दौरान चिह्नित किए गए 174 ऐसे मोहल्ले व गांवों को भी रडार पर लिया है जहां वोटरों को आतंकित कर चुनाव प्रभावित किया जा सकता है।
ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान पुलिस पिछले चुनाव से सबक लेते हुए इन लोगों को चिह्नित कर रही है। चुनाव से पहले इनके खिलाफ पुलिस दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 107/16 व गुंडा एक्ट की कार्रवाई अमल में लाएगी। साथ ही इन लोगों को चुनाव के दौरान पुलिस-प्रशासन की तरफ से रेड कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इन तत्वों पर पुलिस-प्रशासन ने अभी से निगाह रखनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के दौरान चिह्नित किए गए 174 ऐसे मोहल्ले व गांवों को भी रडार पर लिया है जहां वोटरों को आतंकित कर चुनाव प्रभावित किया जा सकता है।
रेड कार्ड जारी होने के बाद रहेगी विशेष निगाह
जिन लोगों को रेड कार्ड जारी किए जाएंगे, उनकी गतिविधियों पर पुलिस व खुफिया विभाग की पैनी नजर रहेगी। इन्हें वोट डालने के लिए ही घर से निकलने की अनुमति होगी। मतदान के बाद घर पर ही रहना होगा, बाहर जाने व किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी। यदि इनके द्वारा किसी भी तरह का गलत काम होता पाया गया तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीट कांस्टेबलों के माध्यम से इनकी नियमित निगरानी कराई जाएगी।
लाइसेंसी शस्त्र कराए जाएंगे जमा
वर्तमान में प्रशासन ने जिले में 15,474 शस्त्र लाइसेंस चिह्नित किए हैं। चुनाव से पूर्व प्रशासन का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लाइसेंसी शस्त्र जमा करा लिए जाएं। जिससे शस्त्रधारक वोटरों को प्रभावित न कर सकें।
जिले में ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जो लोग चुनाव के दौरान माहौल खराब कर सकते हैं। इनके खिलाफ निषेधात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव के दौरान चिह्नित किए लोगों की सूची एकत्र कराई गई है। -डा. ईरज राजा, एसपी देहात एवं नोडल अधिकारी, विधानसभा चुनाव
0 Comments
No Comments