मांझी जी रोइए मत, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को राजद सुप्रीमो की पुत्री ने दी सलाह, जानिए पूरा मामला
पटना NOI : कुछ दिनों पहले शराब को लेकर बयान देकर चर्चा में आए बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Ex CM Jitan Ram Manjhi) अपने नए बयान से विवादों में घिर गए हैं। सत्यनारायण पूजा और ब्राह्मणों को लेकर दिया गया उनका बयान सियासी मुद्दा बन गया है। राजद से लेकर कांग्रेस, भाजपा और जदयू ने भी उनके बयान पर आपत्ति जताई। पद की मर्यादा बनाए रखने की बात कही गई। हालांकि, पूर्व सीएम की ओर से सफाई दी गई है कि उन्होंने अपने समाज को लेकर वे शब्द बोले थे। इस बीच अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) की पुत्री रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट कर मांझी को सलाह दी है।
(मांझी को लेकर रोहिणी आचार्य का ट्वीट।)
तो फिर किस बात का रोना मांझी जी
ट्वीट कर रोहिणी आचार्य ने मांझी को संबोधित करते हुए लिखा है कि, आप जहां हैं, वह जगह आपके लिए मुफीद नहीं है। आपने जब अपने गर्दन को संघियों और उसके संरक्षकों की गोद में रख दिया है तो फिर रोना किस बात का। रोइए मत। इससे पूर्व एक अन्य ट्वीट में रोहिणी ने लिखा था कि मांझी का बयान शर्मनाक और निंदनीय है। हालांकि उन्होंने समर्थन भी किया था कि ब्राह्मण पंडित दलितों के घर खाना नहीं खाते। खाने के बजाय पैसे लेना पसंद करते हैं। समाज में आज भी छुआछूत इंसानियत पर हावी है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments