अलीगढ़, NOI:  रिक्त पदों पर त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में सोमवार को सुबह मतदान शुरू हुआ। सुबह दस बजे तक अकराबाद के कटैरा में 15, लोधा के भगवानपुर में 17 व टप्‍पल के नागल कला में 18 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले की दो ग्राम पंचायत व सात पंचायत सदस्यों के लिए सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होग। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
दो सुपर जोनल, तीन जोनल एवं तीन सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। रविवार शाम को अकराबाद, लोधा एवं टप्पल ब्लाक से दो-दो के हिसाब से छह पोलिंग पार्टियां बूथाें पर रवाना हो गई। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि अकराबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत कठैरा एवं लोधा ब्लाक की ग्राम पंचायत भगवानपुर में प्रधान पद एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के 91 रिक्त पदों पर उपचुनाव होना था, लेकिन 12 दिसंबर को हुए नामांकन के दौरान ही 77 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया। वहीं, सात सदस्यों के पद पर एक भी नामांकन नहीं आया है। ऐसे में अब दोनों प्रधान पदों व सात सदस्यों के पद पर सोमवार को मतदान होगा। इसके बाद मंगलवार को सुबह आठ से ब्लाक स्तर पर मतगणना होगी।
अलीगढ़ । डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा सोमवार को अलीगढ़ आ रहे हैं। वो भाजपा की जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम सुबह 9.55 बजे हेलीकाप्टर से धनीपुर स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पर संयुक्त शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा अधिकारी, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद कार से जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस जाएंगे। यहां से खैर बाईपास स्थित कलावती पैलेस में जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे। एसएमबी कालेज पर सुबह 10 बजे यात्रा में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे हरदुआगंज में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अतरौली क्षेत्र में 12 नंबर नरौना में भी सभा है। डा. दिनेश शर्मा दोपहर तीन बजे तक यात्रा में रहेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से आगरा रवाना हो जाएंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement