डूंगरपुर के जिला अस्पताल में नवजात का शव छोड़कर भाग निकले माता—पिता
उदयपुर,NOI: डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल में एक नवजात की मौत होने के बाद उसके माता—पिता उसका शव छोड़कर भाग निकले। शनिवार सुबह की इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस मृत बच्चे का शव मोर्चरी में रखवाने के बाद उसके माता—पिता की तलाश में जुटी है।
सुबह लगभग पांच बजे उसने प्री—मैच्योर बच्चे को जन्म दिया
बताया गया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल एमसीएच में गुरुवार को बांसवाड़ा जिले के बड़वेल गांव के मुकेश पारगी की गर्भवती पत्नी पुष्पा पारगी भर्ती की गई थी। जिसने शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे उसने प्री—मैच्योर बच्चे को जन्म दिया। उसकी हालत गंभीर होने पर उसका उपचार नर्सरी वार्ड में चल रहा था जबकि उसकी मां पुष्पा पारगी गायनिक वार्ड में भर्ती थी।
दोनों मृत शिशु अस्पताल में छोड़कर सामान समेटकर निकल लिए
सात महीने के शिशु की हालत बेहद गंभीर थी और शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी उसकी मां पुष्पा पारगी और मुकेश पारगी को लगी तो शनिवार सुबह उजियाला होने से पहले दोनों मृत शिशु को अस्पताल में छोड़कर अपना सामान समेटकर निकल लिए। शनिवार सुबह जब मृत शिशु के माता—पिता की तलाशी की गई तो वह अस्पताल में नहीं मिले।
अस्पताल प्रशासन ने मामले में कोतवाली पुलिस को सूचित किया
गायनिक वार्ड में भर्ती अन्य महिलाओं ने बताया कि जैसे ही उन्हें अपने मृत बच्चे की जानकारी मिली तो उन्होंने यहां से भागने की बात की थी लेकिन उन्हें इस पर यकीन नहीं हो पा रहा था। अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया और मृत बच्चे के माता—पिता के बारे में जानकारी दी है। इधर, पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृत बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया और पुलिस का एक दल बांसवाड़ा जिले के बड़वेल गांव भेजा ताकि उनके माता—पिता को लाकर बच्चे का शव उनको सुपुर्द किया जा सके।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments