माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जम्मूतवी जाने वालों के लिए खास खबर, इन तिथियों में प्रभावित रहेंगी यह ट्रेनें
ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियावाला बाग एक्सप्रेस को 24 दिसंबर को धूरी-राजपुरा होकर संचालित किया जाएगा। ट्रेन नंबर 12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस 23 दिसंबर को लखनऊ पहुंचकर चंडीगढ़-सानेहवाल होकर रवानान की जाएगी। जबकि 22 दिसबंर को न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस धूरी जंक्शन-राजपुरा होकर चलेगी। ट्रेन 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस का 24 दिसंबर को रूट बदल दिया जाएगा। यह ट्रेन भी धूरी जंक्शन-राजपुरा होकर लखनऊ आएगी।
बीच रास्ते निरस्त होगी यह ट्रेन : ट्रेन नंबर 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 22 दिसंबर को लखनऊ से रवाना होने के बाद सहारनपुर में निरस्त हो जाएगी। वहीं वापसी में 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 23 दिसंबर को सहारनपुर से ही लखनऊ की ओर चलेगी। दूसरी तरफ ट्रेन संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 24 दिसंबर को अमृतसर से शाम 6:25 की जगह रात रात नौ बजे चलेगी। जबकि फिरोजपुर रेल मंडल में भी ट्रेन को 30 मिनट रोककर चलाया जाएगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments