, जालंधर NOI:  बेरोजगार बीए टीईटी पास शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री परगट सिंह के घर के आगे आत्मदाह की चेतावनी के साथ उनकी कोठी की ओर विरोध मार्च शुरू कर दिया है। बेरोजगार अध्यापक यूनियन के सदस्य दोपहर 2 बजे जालंधर बस अड्डे से उठकर शिक्षा मंत्री परगट सिंह की कोठी के लिए निकले हैं। उधर, शिक्षकों की आत्मदाह की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने मंत्री परगट सिंह के घर के बाहर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को तैनात कर दिया है। 

शिक्षा मंत्री परगट सिंह की कोठी के पास बेरोजगार शिक्षक को आत्मदाह करने से रोकते हुए पुलिस कर्मी। 

करीब साढ़े तीन बजे तक बड़ी संख्या में बेरोजगार शिक्षक शिक्षा मंत्री परगट सिंह की कोठी के पास पहुंच गए हैं। इस बीच एक प्रदर्शनकारी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की तो सतर्क पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे रोक लिया।

बता दें कि बेरोजगार बीएड टीईटी पास शिक्षक अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से खाली पोस्टों को भरने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दो महीनों में वे कई बार शिक्षा मंत्री की कोठी के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं। इस बार उन्होंने आर-पार की लड़ाई का मन बनाया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement