पीएम आवास योजना: स्मार्ट सिटी भागलपुर में पीएम आवास योजना की रफ्तार धीमी, महज 178 मकान का काम हो सका है पूरा
आवास योजना की लंबित फाइलों से हटेगी धूल, नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय के अपर निदेशक ने निगम को उपलब्ध कराया कर्मी, सिविल इंजीनियर की हुई प्रतिनियुक्ति
एक सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री ने आनलाइन माध्यम से आवास योजना की चाभी लाभुकों को सौंपी थी। जिसमें भागलपुर नगर निगम की उपलब्धि सिर्फ 178 आवास पर ही सिमट गई। समस्या निदान के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय के अपर निदेशक विजय कुमार उपाध्याय ने एसजीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सूबे के सभी निकायों में आवास योजना का कार्य कराने के लिए चयन किया है। इसके तहत भागलपुर नगर निगम में नौ दिसंबर को सिविल इंजीनियर अमित आनंद व डाटा आपरेटर प्रीतम कुमार को प्रतिनियुक्त किया है। इन्होंने नगर निगम में योगदान दिया है। शहर में अब तक दो चरणों की योजनाओं पर कार्य चल रहा था।
अब तीसरे चरण के तहत करीब एक हजार लोगों को आवास योजना का लाभ मिलेगा। इन लाभुकों के डीपीआर तैयार करने के साथ वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। योजना की स्वीकृति के बाद लाभुक अपने आवास का निर्माण करा सकेंगे। दरअसल, आवास योजना को लेकर विभाग की ओर से लगातार मानीटरिंग की जा रही है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments