जोधपुर, NOI:  बाड़मेर के गिड़ा थाना क्षेत्र के एक आरटीआई कार्यकर्ता को शराब माफियाओं की शिकायत पुलिस से करना भारी पड़ गया। शराब माफियाओं को इसकी भनक लगने पर उन्होंने आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम का अपहरण किया और सुनसान जगह पर जाकर उसके साथ पिटाई की। पिटाई में गंभीर रूप से घायल होने पर बदमाश उसे सुनसान जगह फेंक कर फरार हो गए। जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया, गंभीर हालत में बिगड़ती स्थिति को देख आरटीआई कार्यकर्ता को पहले बालोतरा और फिर जोधपुर रेफर किया गया है।

पुलिस ने मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। जिसके बाद चार टीमों का गठन किया गया है। जो कि फरार हमलावरों की तलाश में जुटी है। इधर मानवाधिकार आयोग ने भी इस अक्षम्य में कृत्य को लेकर बाड़मेर के पुलिस प्रशासन से जवाब- तलब किया है। मारपीट में कार्यकर्ता के पांवों में कील ठोकने और पेशाब पिलाने की बात भी सामने आई है।

बाड़मेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम के रात्रि में अपने घर लौटते समय  नकाबपोश बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। हमलावरों की संख्या 4 से 5 बताई गई है। जो उसे स्कॉर्पियो में अगवा कर सुनसान जगह ले गए। जहां उन्होंने अमराराम के साथ लाठियों, सरियों और डंडों के साथ मारपीट की।

इसके बाद हमलावर उसे सुनसान जगह फेंक कर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार्यकर्ता को अस्पताल पहुंचाया। यहां गंभीर अवस्था में उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार उस समय पहले आरटीआई कार्यकर्ता ने शराब तस्कर से जुड़ी कुछ जानकारी उपलब्ध कराई थी यह मारपीट उसी से जोड़कर देखी जा रही है। इतना ही नहीं हमलावरों ने कार्यकर्ता के पांव में किले भी ठोकी और पेशाब भी पिलाया गया।

पुलिस की चार टीमों का हुआ गठन

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मामले को बड़ी गंभीरता से लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया है, जिसमें तकनीकी टीम भी शामिल है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की देख-रेख में घायल आरटीआई कार्यकर्ता का उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता की हालत खतरे से बाहर है और उसका जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है। आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा के साथ अपहरण मारपीट करने के मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिपक भार्गव शाम के समय घटनास्थल पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया तथा साक्ष्य जुटाए।

मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

इसी मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक व आबकारी विभाग को इस मामले को लेकर दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है। मामले में पाली के ओमाराम बंजारा ने आयोग में परिवाद दिया था। जिसके बाद, राज्य मानवाधिकार आयोग ने तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement