लुधियाना NOI:  कोर्ट कांप्लेक्स में दोपहर 12.15 बजे हुए बम धमाके में जांच की सूई क्षत-विक्षत शव के चारों ओर घूम रही है। खुद लुधियाना के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि एंटी सेबोटाइज्ड टीम और बम डिस्पोजल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही हैं। घटनास्थल से संदिग्ध व्यक्ति का शव मिला है, वह इस घटना से काफी करीबी रूप से जुड़ा माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मरने वाला शख्स ही बम लेकर आया था।  उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है ताकि घटना की तह तक पहुंचा जा सके।
बता दें कि दो महीने पहले सितंबर में जलालाबाद (फाजिल्का) में चलती बाइक में हुए ब्लास्ट में एक युवक की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस की जांच में पता चला था कि युवक पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकवादियों के नेटवर्क में शामिल था। वह टिफिन बम लेकर कहीं जा रहा था कि रास्ते में उसमें धमाका हो गया। 

लुधियाना में ब्लास्ट के बाद सिविल अस्पताल की नर्सें हड़ताल छोड़ इमरजेंसी ड्यूटी पर लौट आई हैं। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में ब्लास्ट में घायल तीन लोग पहुंचे हैं।

चारों घायलों की हालत खतरे से बाहर

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी चार घायल खतरे से बाहर हैं। जिन अस्पतालों में उन्हें भर्ती करवाया गया है, उनसे लगातार संपर्क में हैं। घटनास्थल का सभी एरिया क्लीयर कर लिया गया है। घटनास्थल की जांच की जा रही है। डिटेक्टिव स्टाफ भी जांच कर रहा है। सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि यह विस्फोट कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित जज स्वेता दास की अदालत के सामने बाथरूम में हुआ है। धमाके के समय जज दास के छुट्टी पर थी। उनकी अदालत में कोई सुनवाई भी नहीं हो रही थी।

एनएसजी की टीम दिल्ली से लुधियाना को रवाना

कोर्ट कांप्लेक्स में हुए बम विस्फोट की जांच के लिए नेशनल सिक्योरिट गार्ड (एनएसजी) की टीम दिल्ली से लुधियाना के लिए रवाना हो गई है। जल्द ही वह लुधियाना पहुंचकर जांच शुरू कर देगी। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इसकी जानकारी दी है।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement