इत्र कारोबारी के घर छापा: आयकर विभाग की टीम बेटे को ले गई साथ, वापस लौटे संयुक्त निदेशक
साहब, बेटा तीन दिन से घर नहीं आया, ध्यान रखिएगा
नौबस्ता बम्बा निवासी पिंटू दुबे कारोबारी पीयूष जैन की कार के ड्राइवर हैं। कारोबारी के घर कार्रवाई के चलते पिंटू को अधिकारियों ने बुधवार शाम को ही रोक लिया और उनका मोबाइल कब्जे में ले लिया। तब से वह घर नहीं गए थे। घर न पहुंचने पर उनकी बुजुर्ग मां पीयूष जैन के घर पहुंचीं और पुलिस अधिकारी से बोलीं। साहब, बेटा तीन दिन से घर नहीं आया है। मेरा बेटा तो अप्रैल से ही यहां गाड़ी चला रहा है। आप उसका ध्यान रखिएगा।
गेट के अंदर रखे हुए नए बक्से साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस वालों का कहना है कि इन बक्सों को आज सुबह ही लाया गया है। इंटरनेट मीडिया पर कुछ फोटा सामने आई हैं जहां कर्मचारी नोटों को गिन रहे हैं। हलांकि यह फाेटो छापे की हैं इसकी पुष्टि jagran.com नहीं करता है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में कारोड़ों रुपए बरामद किए गए हैं। उसको देखते हुए ही बड़ी संख्या में बक्सों को लाया गया है। कहा जा रहा है आज शाम तक अधिकारिक पुष्टि हो जाएगी।
आनंदपुरी में रहने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर के बाहर सुरक्षा घेरा बढ़ाने के लिए एक बटालियन पीएसी तैनात कर दी गई है। सुबह से पीएसी की टीम घर के आगे तैनात है। जिस गली में इत्र कारोबारी का घर है उस गली से पूरे क्षेत्र के लोग निकलने से बच रहे हैं। हालांकि पूरे आनंदपुरी में सुबह से ही इत्र कारोबारी के घर पड़े छापे की चर्चा है और घर के सामने पार्क में लोग इस पर लगातार चर्चा कर रहे हैं । सुबह से लोडर में बक्सों को भरकर लाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक अब तक करीब 50 बक्से यहां लाए जा चुके हैं। इसके अलावा नोट गिनने की एक मशीन सुबह भी लाई गई। बताया जा रहा है कि यह मशीन कल्याणपुर स्थित स्टेट बैंक से लाई गई है। घर के अंदर गलियारे में पीएसी के जवान तैनात हैं और घर के मुख्य द्वार को अंदर से बंद करा हुआ है।
वहीं, पान मसाला कंपनी के चार ट्रक गुजरात में पकड़े गए थे जिसमें फर्जी इनवाइस थी, और ई वे बिल नहीं थे। इसके आधार पर ही जीएसटी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने आनंदपुरी में पहले ट्रांसपोर्ट और सुपारी कारोबारी के घर छापा मारा और उसके बाद गुरुवार को आनंदपुरी में ही इत्र कारोबारी के यहां कार्यवाही शुरू की गई थी। पुलिस के मुताबिक घर के अंदर जीएसटी इंटेलिजेंस और आयकर के अधिकारी मौजूद हैं।
पान मसाला कारोबारी की ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फैक्ट्री में महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस के अहमदाबाद की टीम ने बुधवार को कार्रवाई शुरू की थी। इसके साथ ही अधिकारियों ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक व सुपाड़ी कारोबारी के यहां भी छापे मारे थे। इसमें आनंदपुरी में भी उनके आवास पर भी कार्रवाई की गई थी। कारोबारी पान मसाला कंपनी को सुपाड़ी भी सप्लाई करते हैं और उनका माल भी अपनी ट्रांसपोर्ट से भेजते हैं। गुरुवार सुबह इन दोनों स्थानों पर तो छापे की कार्रवाई जारी रही, इसके अलावा आनंदपुरी में ही इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापा मारा गया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments