नई दिल्ली,  NOI ऑनलाइन डेस्क : UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं अधीन सगठनों में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी), 2021 का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा अगले माह, 20 अगस्त को किया जा जाना है। भले ही महामारी की दूसरी लहर के मामले अब काफी कम हो गये हैं लेकिन तीसरी लहर की संभावना और उम्मीदवारों की बड़ी संख्या, 20 लाख से अधिक, को देखते हुए आयोग द्वारा परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं। इसके साथ ही, यूपीएसएसएससी ने परीक्षाओं में नकल और धांधली को रोकने के लिए भी विशेष इंतजाम किये हैं।

परीक्षा के लिए आयोग की ये है विशेष तैयारी

यूपीएसएसएससी ने पहली पीईटी परीक्षा में नकल और धांधली को रोकने के लिए सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों का लाइव प्रसारण के जरिए निगरानी किये जाने की तैयारी की है। आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार पीईटी परीक्षा में नकल करने और कराने वालों पर नकेल कसने के लिए इस बार सभी एग्जाम सेंटर्स को लाइव टेस्ट मॉड्यूल से जोड़ा जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, प्राप्त जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में नकल रोकने के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जाएगी। आयोग द्वारा निर्धारित साइबर एक्सपर्ट्स और आईटी प्रोफेशनल यूपी पीईटी 2021 परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी को लेकर रियल टाइम मॉनिटरिंग करेंगे और किसी भी संदिग्ध स्थिति में आयोग को तुरंत सूचना मिलेगी।

यूपी पीईटी 2021 एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

दूसरी तरफ, यूपीएसएसएससी द्वारा यूपी पीईटी 2021 एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जाएंगे। यूपी पीईटी एडमिट कार्ड 2021 को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा और उम्मीदवार अपने विवरण (पंजीकरण संख्या, आदि) को आयोग डाउनलोड पेज पर भरकर प्राप्त कर सकेंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement