गाजियाबाद NOI:  यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी को लेकर 25 दिसंबर को जिले में भाजपा के कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इनमें जन विश्वास यात्रा से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो भी शामिल है। जन विश्वास यात्रा और रोड शो के लिए शनिवार को जिले भर में जगह-जगह डायवर्जन लागू रहेगा।

एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि जन विश्वास यात्रा मुरादनगर से शुरू होगी। ऐसे में सुबह सात बजे मेरठ से आने वाले वाहनों को मोहिउद्दीनपुर से डायवर्ट किया जाएगा। मुख्य रूप से घंटाघर पूरी तरह से आइसोलेट रहेगा और इस ओर किसी भी दिशा से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि लोग घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन प्लान जरूर देख लें।

जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। जरूरत पड़ने पर इस प्लान में आंशिक संशोधन किया जा सकता है। एसपी ट्रैफिक ने यातायात पुलिस का हेल्पलाइन नंबर 9643322904 जारी करते हुए कहा कि आपात स्थिति में मदद के लिए लोग इस नंबर पर फोन कर सकते हैं।

- सुबह सात बजे से मोहिउद्दीनपुर से कोई भी वाहन मोदीनगर नहीं आएगा। सभी वाहन खरखोदा रोड से भेजे जाएंगे।

दोपहर बाद तीन बजे यहां रहेगा डायवर्जन

लाल कुआं से कोई वाहन घंटाघर की ओर नहीं जाएगा। सभी वाहन साजन मोड़ से लोहा मंडी व हापुड चुंगी होकर जाएंगे।

 होली चाइल्ड चौराहा से कालका गढ़ी चौराहा की ओर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

- पुराना बस अड्डा से कोई भी वाहन कालका गढ़ी चौराहा व चौधरी मोड़ की ओर नहीं जा सकेगा।

- हापुड़ तिराहा से व ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से कोई वाहन घंटाघर की ओर नहीं जा सकेगा। जल निगम टी-प्वाइंट से कोई भी वाहन मेरठ तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

 करहेड़ा कट से मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को नागद्वार से भेजा जाएगा।

- जन विश्वास यात्रा के घूकना मोड़ से पुराना बस अडडा की ओर जाने के बाद मोहननगर से आने वाले वाहनों को मेरठ तिराहा से मेरठ रोड, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा एलटी रोड से भेजा जाएगा।

- जन विश्वास यात्रा के घंटाघर से हापुड़ तिराहा की ओर जाने के दौरान हापुड़ चुंगी से हापुड़ तिराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।

- बसंत सिनेमा की ओर से मालीवाड़ा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।

- गोशाला पुलिस चौकी से दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर व हापुड़ तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

- बागपत से आने वाले समस्त वाहन लोनी तिराहा की ओर न जाकर पुस्तामोड़ से दिल्ली की ओर जा सकेंगे।

- जन विश्वास यात्रा के पुस्ता मोड़ से लोनी तिराहा की ओर जाने के दौरान लोनी तिराहा से भोपुरा की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। सभी वाहनों को लोनी बार्डर से भेजा जाएगा।

- जन विश्वास यात्रा देर रात 10:00 बजे के बाद भी जारी रहती है नो एंट्री के प्रविधान यात्रा की समाप्ति तक लागू रहेगें।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement